हरिद्वार समाचार– डा0 एस. पी. सिहं, जिला समन्वयक, एनएसएस द्वारा संस्थान की एनएसएस (राष्ट्र्ीय सेवा योजना) इकाई के स्वंयसेवियों को तहसील सभागार में उपस्थित दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया। तहसील सभागर में श्री मनोज कण्डयाल, जिला आपदा प्रबन्धन विभाग, हरिद्वार द्वारा कुम्भ मेला-2021 में सहयोग हेतु स्वंयसेवियों की नियुक्ति एवं जिम्मेदारी को सुनिश्चित किया गया। साथ ही उन्होनें स्वंयसेवियों के साथ मेला क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव हेतु गाइडलाईन का पर्यटकोे से पालन करवाने, दुर्घटनावश आग लग जाने पर सावधानियां, नदी में डुबने से पर,, स्वास्थ्य उपचारों आदि उपायों पर चर्चा की। कार्यक्रम में श्री पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी (जोनल मजिस्ट्र्ट, कुम्भ मेला क्षेत्र, हरिद्वार), श्री आर.एस. मन्द्रवाल, श्री विद्याधर पाण्डेय, लक्ष्मीचन्द जी सैक्टर मजिस्ट्र्ट उपस्थित थे।
संस्थान की ओर से कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह, असि0 प्रोफेसर श्री शुभांग वालिया, तारा सिंह, ललित जोशी, व तरूण, वंशिका, विवेक, अकाश गुनसारिया, प्रियदर्शनी गर्ग, आशु, गोविन्द, अनुज बहुगुणा, तुषार, नितिन, मेघा आदि छात्र/छात्राएंे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *