हरिद्वार– अपर जिलाधिकारी, (वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुद्धियाल, की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में करापवंचन एवं विभागीय आय बढ़ाने के संबंध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न उपस्थित अधिकारियों के साथ विभागीय आय बढ़ाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बचत विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य रूपये 9500-00 लाख के सापेक्ष 28124.28 लाख प्राप्ति की गई, जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 296.04 प्रतिशत है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य रूपये 265.00 करोड़ के सापेक्ष 1261.76 करोड़ की प्राप्ति की गई जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 98.76 प्रतिशत है।
निर्देशित किया गया कि माह मार्च में लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति कर ली जाये। राजकीय परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष माह फरवरी तक 10697.91 लाख की प्राप्ति की गई, जो कि लक्ष्य का 73.84 प्रतिशत है। बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। आबकारी विभाग, बाट तथा माप विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 110 प्रतिशत की प्राप्ति की है। निर्देशित किया गया कि इस प्रकार लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाये। खनिज विभाग, राज्य कर विभाग, पूर्ति विभाग, संग्रह विभाग, श्रम विभाग, जिला पंचायत विभाग, मण्डी विभाग, जल संस्थान तथा स्थानीय निकाय विभाग को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक प्राप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
बैठक में वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, परिवहन निगम, विद्युत विभाग, सहकारी समितियां, हरिद्वार की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ, जिस कारण इनके विभाग की समीक्षा नहीं की जा सकी। निर्देशित किया गया कि भविष्य में आहूत बैठक में अद्यावधिक सूचनाओं सहित प्रतिभाग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *