हरिद्वार /खानपुर  समाचार-नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाये जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के दूसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा कैम्प कमाण्डर मिनाक्षी के नेतृत्व में ’’ नशा मुक्त उŸाराखण्ड-संस्कारयुक्त उŸारखण्ड‘‘ रैली निकाली गई। रैली के दौरान स्वयंसेवियों के हाथों में शिक्षाप्रद सलोगन व नारे लिखी हुयी तख्तियां थी कुछ शिविरार्थियों के हाथों में पोस्टर भी थे। रैली खानपुर की मुख्य गलियों से होते हुए ग्राम-बादशाहपुर पहुँची जहाँ स्वयंसेवियों ने दिनभर जनजागरूकता अभियान चलाया।
       रैली को प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि आज हमारे देश को सुसंस्कारों की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और यह कार्य केवल दिव्य विचारों एवं श्रेष्ठ आचरण वाली आदर्श जीवन-शैली से ही सम्भव है। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने टोलीवार ग्राम बादशाहपुर में घर-घर अभियान चलाकर धार्मिक अवसरों पर घर में नशा परोसने के प्रचलन को बन्द करने का आवाहन किया। धार्मिक आदि अवसरों पर घर परिवार में देवी-देवताओं का आवाहन किया जाता है, इसलिये ऐसे शुभ अवसर पर दानवों को प्रिय मदिरा पान का सेवन किसी भी कीमत पर नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि  संस्कारों के अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द लिया जाना चाहिये।
       शिविर में आज की दैनिक गतिविधियों का कुशल नेतृत्व यमुना हाऊस की टोली नायिका सोनिका व वंशिका गाइड-नीलम, महिमा, हंसिका, लक्ष्मी सदस्यों अंजली, मोनिका, वितुल द्वारा किया गया। भावना, खुशी, शालू, नेहा द्वारा कई शानदार संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। स्वयंसेवियों द्वारा गत दिवस की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी जिसका मुल्याकॅन व समीक्षा कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता व सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार द्वारा किया गया।
         इस अवसर पर सागर, पूजा, मंजू, भावना, निशा, प्रीति, मीनू, पायल, सोनिया, नेहा, दीपा, शीपल आदि स्वयंसेवियों द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *