हरिद्वार– मां गंगा गोधाम सेवा ट्रस्ट की और से जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए चलाया जा रहा खाद्य सामग्री वितरण अभियान निरंतर जारी है। सोमवार को कनखल स्थित रामलीला ग्राउंड में इक्कतीस सौ लोगों को खाद्य सामग्री किट वितरित की गई। इस दौरान महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार की मदद करना ही मां गंगा गोधाम सेवा ट्रस्ट का मूल उद्देश्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए खाद्व सामग्री वितरण अभियान शुरू किया गया है। महंत निर्मलदास महाराज कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में प्रत्येक व्यक्ति को मानव सेवा करने का संदेश दिया गया है। सेवा के इस संदेश का अनुसरण करते हुए जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। सभी को मानव सेवा करते हुए जरूरतमंदों का ख्याल रखना चाहिए और अपने आसपास रहने वाले प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की आवश्यकता को पूरा करना चाहिए। ऐसा करने से समाज में समरसता का भाव पैदा होता है। परमार्थ के लिए जीवन जीने वाले संत महापुरुष सेवा कार्यों के माध्यम से समाज को परोपकार की प्रेरणा प्रदान करते हैं। सभी को अपने बच्चों और परिवारों के लिए सुसंस्कारों को अर्जित करना चाहिए। जिससे कि प्रत्येक परिवार और व्यक्ति में सेवा का भाव उत्पन्न हो और एक सशक्त समाज का निर्माण हो सके। स्वामी प्रकाशानंद महाराज एवं विश्व हिंदू परिषद के नेता नितिन गौतम ने कहा कि कोरोना काल में भी संत महापुरुषों ने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जरूरतमंदों को कच्चा राशन व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध उनकी आवश्यकताओं को पूरा किया और कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू किए गए लाॅकडाउन को सफल बनाने में सरकार का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि महंत निर्मल दास महाराज युवा संत हैं। जो मां गंगा गोधाम सेवा ट्रस्ट के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। ट्रस्ट के माध्यम से उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा है। सभी को मिलजुल कर समय-समय पर अपने सामर्थ्य अनुसार सेवा कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। यही मानव धर्म है और यही जीवन का मूल अर्थ है। निर्मल अखाड़े के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने भी महंत निर्मलदास महाराज द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए सभी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान महंत धर्मदास महाराज, विकास प्रधान, मधुर मोहन शर्मा, जगदीश अत्री, शैलेंद्र त्रिपाठी, दीपक गौनियाल, शिवम शास्त्री, हिमांशु राजपूत, प्रवीण शर्मा, राजेश शर्मा, आशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *