हरिद्वार:  आदर्श आचार संहिता के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में आबकारी विभाग के टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है, जिसके क्रम में आज दिनांक 7 फरवरी, 2022 को आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से कुल 802.03 ली0 अवैध शराब जिसमें कच्ची शराब 235.0 ली0 व देशी शराब 558.03 ली0 तथा अंग्रेजी शराब 9.0 ली0 जब्त की गयी तथा 10 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज गया । इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा कुल 1296.42 ली0 अवैध शराब जिसमें कच्ची शराब 10.0 ली0 व देशी शराब 1220.94 ली0 तथा अंग्रेजी शराब 65.48 ली0 जब्त की गयी तथा आबकारी अधिनियम के तहत 12 अभियोग दर्ज करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार आबकारी एवं पुलिस विभाग कुल 2098.45 ली0 भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी। एफ0एस0टी0 टीम द्वारा रू0 5.00 लाख की नकदी पकड़ी गयी तथा 2 लोगों के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार ने अवगत कराया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मध्येनजर 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांगजनों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए दिनांक 4 से 7 फरवरी, 2022 तक मतदान कार्मिकों द्वारा घर-घर जाकर कार्यवाही की गयी । इस दौरान पूरे प्रोटोकाॅल का भी पालन किया गया । आज दिनांक 7 फरवरी को पोस्टल बैलेट द्वारा सभी विधानसभा में 80 वर्ष से अधिक 4 मतदाता तथा दिब्यांगजनों के 2 मतदाता, इस प्रकार कुल 6 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिनांक 4 से 7 फरवरी, 2022 तक पोस्टल बैलेट द्वारा 80 वर्ष से अधिक तथा दिब्यांगजन के कुल 1149 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जनपद हरिद्वार में 12घ (12 डी) फार्म के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक व दिब्यांग 1240 मतदाताओं द्वारा घर से मतदान किये जाने हेतु आवेदन फार्म भरा गया जिसके सापेक्ष कुल 1149 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया । शेष 91 मतदाताओं द्वारा किन कारणों से मतदान नहीं किया गया, इस सम्बंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण उपरान्त मतदान हेतु प्रशिक्षण केन्द्र बी0एच0ई0एल0 हरिद्वार एवं आई0आई0टी0 रूड़की में मतदान केन्द्र बनाया गया । जिसमें से विधानसभा क्षेत्र 25-हरिद्वार में 120, विधानसभा क्षेत्र 26-भेल में 132, विधानसभा क्षेत्र 27-ज्वालापुर में 25, विधानसभा क्षेत्र 28-भगवानपुर में 44, विधानसभा क्षेत्र 29-झबरेडा में 43, विधानसभा क्षेत्र 30-पिरान कलियर में 86, विधानसभा क्षेत्र 31-रूड़की में 247, विधानसभा क्षेत्र 32-खानपुर में 50, विधानसभा क्षेत्र 33-मंगलौर में 24, विधानसभा क्षेत्र 34-लक्सर में 24 तथा विधानसभा क्षेत्र 35-हरिद्वार (ग्रामीण) में 31 इस प्रकार पोस्टल बैलेट हेतु बनाये गये दोनों केन्दों में कुल 826 मतदान कार्मिकों द्वारा मतदान किया गया । इस प्रकार दिनांक 4-7 फरवरी, 2022 तक कुल 3324 मतदान कार्मिकों द्वारा मतदान केन्द्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया तथा आगे भी मतदान कार्मिकों हेतु मतदान किये जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *