हरिद्वार-कोतवाली रानीपुर सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा 30 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार-वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत श्रीमान क्प्ळध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री रुके जाने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 03-02-2022 की प्रातः सीआईयू हरिद्वार एवं कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान के तहत पथरी रो पुल के पास गढ़ मीरपुर को जाने वाले रास्ते के पास से आ रही एक सेंट्रो कार से 30 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जानकारी प्राप्त करने पर इनके द्वारा बताया गया कि जो किसी अशोक नाम के व्यक्ति को राजा बिस्कुट के पास यह शराब सप्लाई करने जा रहे थे पकड़े गए पकड़ी गई शराब का सौदा 150000 में तय हुआ था अभियुक्त गणों द्वारा अपनी जो शराब सोनीपत से लाला बताया गया जिनके द्वारा खुद को पकड़ से बचाने के लिए पुलिस कलर अपनी गाड़ी में लगा हुआ है
’गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सिद्धार्थ दहिया उर्फ अमित पुत्र विजेंद्र निवासी गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा
2-बंसी कुमार उर्फ गोलू पुत्र अजीत सिंह निवासी गोहाना थाना सदर सोनीपत हरियाण
’बरामदगी-30 पेटी कुल 360 बोतल हरियाणा ब्रांड की शराब एक सेंट्रो कार संख्या क्स्.4ब् .5955
’गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक ’रानीपुर कुंदन सिंह राणा
2.प्रभारी निरीक्षक सीआई हरिद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट
3.वरिष्ठ उपनिरीक्षक रानीपुर अनुरोध ब्यास 4.चैकी इंचार्ज सुमन नगर इंदर गढ़िया 5.चैकी इंचार्ज गैस प्लांट अरविंद
6.प्रभारी सीआईयू हरिद्वार रंजीत कुमार 7.कॉन्स्टेबल प्रीतम 8.कॉन्स्टेबल संतराम 9.कॉन्स्टेबल अजय सीआईयू
10.कॉन्स्टेबल हरवीर सीआईयू
11.कांस्टेबल विवेक’ सीआईयू’
————————————-
कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः- उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के
दृष्टिगत,जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रुड़की महोदय द्वारा कोतवाली रुड़की पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम में ’दिनांक 02.02.2022’ को कोतवाली रुड़की क्षेत्र में चेतक 38 कांस्टेबल विकास त्यागी तथा लइक अहमद द्वारा कलियर बस अड्डे के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान अभियुक्त सती राम पुत्र फूल सिंह निवासी सब्जी मंडी चैक के पास मोहल्ला सती रुड़की,हरिद्वार मूल निवासी दुर्गागंज थाना बिलग्राम हरदोई उत्तर प्रदेश’ को देसी शराब के 48 पव्वे, सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर ’मु0अ०सं० 167/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
’बरामदगी का विवरण- 48 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का।
’पुलिस टीम . ब्ए विकास त्यागी, ब् लईक अहमद
————————————

कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा गिरफ्तार गिया गया अभियुक्त -उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत,जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रुड़की महोदय द्वारा कोतवाली रुड़की पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम में ’दिनांक 03.02.2022 को कोतवाली रुड़की क्षेत्र में चेतक 37 कांस्टेबल राजेश देवरानी व प्रवीण द्वारा सोनाली नदी के रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र शिव लाल निवासी खतौली, गागलहेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम बेल्डी सल्फर, अंबर तालाब, कोतवाली गंगनहर हरिद्वार को देसी शराब के 90 पव्वे, सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर ’मु0अ०सं० 168/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
’बरामदगी का विवरण-90 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का।
पुलिस टीम- ब् प्रवीण, ब्राजेश देवरानी।
————————————–
कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा गिरफ्तार गिया गया अभियुक्त -दिनांक 02.02.2022 को उप निरीक्षक आशीष कुमार उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड के नेतृत्व में गोवंश स्क्वाड टीम तथा कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से टोडा खटका अंडरपास के पास चेकिंग की जा रही थी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति लाल रंग की पिकअप गाड़ी में मुजफ्फरनगर से गायों को क्रूरता पूर्वक ढंग से लादकर लक्सर ले जा रहे हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जबरदस्त पुर रोड पर वाहन संख्या न्च् 15म्ज्8726 महिंद्रा पिकअप को रोककर चेक किया गया तो उक्त वाहन त्रिपाल से ढका हुआ है वाहन के अंदर 5 गायें राशियों से बंधी भी पाई गई जो की भूखी प्यासी प्रतीत हो रही थी। चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ’धीरज कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी भदौरा रसूलपुर थाना रोहटा जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश’ बताया तथा गाड़ी से उतरकर भागने वाले का नाम फैजान बताया। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट बनाई गई। चालक उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से अवगत करा का हस्ब कायदा गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर ’मुकदमा अपराध संख्या 166/22 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम’ पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
धीरज कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी भदौरा रसूलपुर थाना रोहटा जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश।
फरार अभियुक्त-फैजान निवासी लादपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
————————————–
कोतवाली नगर हरिद्वार चैकी रोडीबेलवाला, कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा किये गये एक टप्पेबाजध्चोर को 4/25 आर्म्स एक्ट में किया गिरफ्तार-वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगणों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव एवं क्षेत्र में हो रही घटनाओं के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान/कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उक्त दिशानिर्देशों के क्रम में आज दिनांक 3 फरवरी 2022 को चेतक4 में नियुक्त कांस्टेबल रमेश चैहान एवं कांस्टेबल बृजमोहन द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान सूर्या सन ऑफ विनोद सिंह निवासी मकान नंबर 50 गोपीनाथ बाजार वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश हाल पता झुग्गी झोपड़ी विष्णु घाट रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
1 को एक अवैध चोरी करने के उपकरण (चाकू) सहित रिक्शा स्टैंड विष्णु घाट रोड़ी बेलवाला से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त-सूर्या सन ऑफ विनोद सिंह निवासी मकान नंबर 50 गोपीनाथ बाजार वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश हाल पता झुग्गी झोपड़ी विष्णु घाट रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
बरामद माल का विवरण- एक चोरी करने का उपकरण चाकू
’पुलिस टीम
1- ेप अंशुल अग्रवाल
1.कॉन्स्टेबल 266 बृजमोहन
2. कॉन्स्टेबल 579 रमेश चैहान
चैकी रोडीबेल वाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
————————————–
.कोत0 नगर -दिनांक 02.02.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग हनुमान मंदिर के पास से महेन्द्र शर्मा पुत्र जुगत शर्मा निवासी बैरागी कैम्प शेखपुर कनखल हरिद्वार के कब्जे से 06 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
ज्वालापुर -दिनांक 02.02.2022 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग भैरव मन्दिर के पास धारीवाली से आसिफ पुत्र यासीन नि0 अहबाबनगर ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा रात्रि के वक्त अपनी मौजूदगी छिपाना व के कब्जे से एक आला नकब, एक अदजली मोमबत्ती व माचिस बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रानीपुर-दिनांक 02.02.2022 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग टीएचडीसी रानीपुर से मुन्ना पुत्र राजनाथ निवासी तेतारपुर थाना सेदपुर गाजीपुर उ0प्र0 हाल सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
सिड़कुल -दिनांक 02.02.2022 को योगेन्द्र सिंह रावत अवर अभियंता विद्युत विभाग धनौरी हरिद्वार ने थाना सिड़कुल पर सूचना दी कि राजेन्द्र पुत्र प्रकाश निवासी औरंगाबाद सिड़कुल हरिद्वार एसेवाराम निवासी औरंगाबाद सिड़कुल हरिद्वारए छोटा पुत्र बाबूराम निवासी औरंगाबाद सिड़कुल हरिद्वारए सीताराम निवासी छोटी अन्नेकी सिड़कुल हरिद्वारए पल्ला पुत्र कंटू निवासी छोटी अन्नेकी सिड़कुल हरिद्वारए काला पुत्र कंटू निवासी छोटी अन्नेकी सिड़कुल हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध मे थाना सिड़कुल पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 02.02.2022 को थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग अनिल सैनी उर्फ अनिल कुमार पुत्र बचनाराम निवासी बनसेवाला थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा (गैंगस्टर) 2. सरिता देवी पत्नी पंकज कुमार निवासी आरओ-01 महाराणा प्रताप काॅलोनी मायावाली गली फतेहपुर सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त व्यस्त करने तथा स्वयं तथा सदस्यों के आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु अकेले व सामुदायिक रूप से दुस्साहसिक होकर बेइमानीपूर्वक कूटरचित दस्तावेजों को असली के रूप में लाकर छात्रवृत्ति के धन का गबन कर समाज विरोधी क्रियाकलाप में लिप्त रहने के सम्बन्ध में 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
बहादराबाद-दिनांक 02.02.2022 को मोनू त्यागी पुत्र सतेन्द्र कुमार त्यागी नि0 मौहल्ला आर्य नगर बेहडी भवन कनखल रोड ज्वालापुर हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि सत्यपाल पुत्र लच्छी नि0 ग्राम भारापुर शान्तरशाह बहादराबाद हरिद्वार द्वारा वादी के साथ धोखाधडी करते हुए जमीन बेचने के बदले 35 लाख रूपये लेना व वापस माॅगने पर पैसे वापस न किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 02.02.2022 को गौरव सैनी पुत्र कुवर सिंह सैनी नि0 डी-ब्लाॅक आरोग्यम सिटी बढेडी राजपुतान बहादराबाद हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि 1. प्रेम चन्द सैनी पुत्र ज्योति प्रसाद सैनी नि0 इन्द्रा काॅलोनी शिवालिक नगर 2. केशव कुमार सैनी पुत्र मोहन लाल सैनी नि0 नील खुदाना ज्वालापुर हरिद्वार अभि0 द्वारा वादी के साथ धोखाधडी करते हुए जमीन बेचने के बदले 10 लाख रूपये लेना व वापस माॅगने पर पैसे वापस न किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर -दिनांक 02.02.2022 को मुकेश कुमार अवर अभियंता 33/11 के0वी0 डाडा जलालपुर ने थाना कलियर पर सूचना दी कि रविन्द्र सैनी पुत्र महावीर सैनी निवासी ग्राम हकीमपुर तुर्रा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वारए रमेश सैनी पुत्र महावीर सैनी निवासी ग्राम हकीमपुर तुर्रा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वारए प्रमोद कुमार पुत्र शीशू निवासी ग्राम हकीमपुर तुर्रा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
गंगनहर -दिनांक 02.02.2022 को पुत्री राकेश कुमार त्यागी निवासी पंत विहार गणेशपुर हरिद्वार ने कोतवाली गंगनहर पर सूचना दी कि अंशुल पुत्र सुधीर निवासी कुतुबपुर थाना छपार जिला मु0नगर उ0प्र0
द्वारा वादिया को व्हाट्सएप्प पर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 02.02.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मनोज पुत्र बाबूराम नि0 सुनहरा गंगनहर हरिद्वार एसद्दाम पुत्र इल्ताफ नि0 रामपुर गंगनहर हरिद्वारएसुलेमान पुत्र यूसुफ नि0 रामपुर गंगनहर हरिद्वार मंयक पुत्र तिलकराम नि0 शक्ति विहार काॅलोनी गंगनहर हरिद्वारए सोनू उर्फ प्रदीप पुत्र तिलकराम नि0 शक्ति विहार काॅलोनी गंगनहर हरिद्वारए रामकुमार पुत्र रामदवा नि0 पाडली गुर्जर गंगनहर हरिद्वारए द्वारा गुण्डागर्दी के दम पर चोरी छिपे लगातार विभिन्न प्रकार के अपराधो में सलिप्त करने के सम्बन्ध में 110(जी) द0प्र0सं0के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
लक्सर-दिनांक 02.02.2022 को आलोक सैनी पुत्र ध्यानपाल निवासी निरंजनपुर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि 1. अमरदेव 2. विकं्रात पुत्रगण धर्मपाल 3. मधुर पुत्र प्रदीप 4. नीशू पुत्र सलेखचंद निवासी ढ़ढेरी रूड़की हरिद्वार द्वारा वादी के साथ गाली गलौच कर मारपीट कर दाॅत तोड़ देना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
खानपुर-दिनांक 02.02.2022 को गोविन्द पुत्र साधूराम निवासी सेठपुरा थाना पुरकाजी जिला मु0नगर उ0प्र0 ने थाना खानपुर पर सूचना दी कि अज्ञात वाहन चालक नाम पता द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई जोगेन्द्र की मो0सा0 पर टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करना व दौराने उपचार वादी के भाई की मृत्यु हो गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना खानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
म्ंागलौर-दिनांक 02.02.2022 को कुंवर अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान हिमालयन रूड़की हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि नाथी पुत्र बालू निवासी ग्राम तांशीपुर मंगलौर हरिद्वार एसचिन पुत्र राजपाल निवासी ग्राम तांशीपुर मंगलौर हरिद्वारए बद्रीश पुत्र केवलराम निवासी ग्राम तांशीपुर मंगलौर हरिद्वारए बृजेश पुत्र कलीराम निवासी ग्राम तांशीपुर मंगलौर हरिद्वारए रविन्द्र पुत्र रतिराम निवासी ग्राम तांशीपुर मंगलौर हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 02.02.2022 को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग जैनपुर स्थित स्वागत ईट भट्टे के पास से सुशील पुत्र फूल सिंह नि0 ग्राम भगवानपुर चन्दनपुर मंगलौर हरिद्वार के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
झबरेडा -दिनांक 02.02.2022 को थाना झबरेडा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग कोटवाल आलमपुर नहर पटरी प्रदुमन पुत्र नरेन्द्र निवासी बटोल थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर उ0प्र0 के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध मे थाना झबरेडा पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 02.02.2022 को सन्दीप कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान मखदूमपुर झबरेडा हरिद्वार ने थाना झबरेडा पर सूचना दी कि पाल्लू पुत्र हासिम नि0 कोटवाल आलमपुर झबरेडा हरिद्वारए आस मौहम्मद पुत्र इस्लाम नि0 कोटवाल आलमपुर झबरेडा हरिद्वार, मुस्तकीम पुत्र मुर्तजा नि0 कोटवाल आलमपुर झबरेडा हरिद्वार,यूनिस पुत्र नूर हसन नि0 कोटवाल आलमपुर झबरेडा हरिद्वार, रहीश पुत्र यासीन नि0 कोटवाल आलमपुर झबरेडा हरिद्वार, अजब सिंह पुत्र कवल सिंह नि0 कोटवाल आलमपुर झबरेडा हरिद्वार, सीमा देवी पत्नी प्रताप सिंह नि0 कोटवाल आलमपुर झबरेडा हरिद्वार, रानी पुत्र नौशाद नि0 कोटवाल आलमपुर झबरेडा हरिद्वार, परवेज अहमद पुत्र यामीन नि0 कोटवाल आलमपुर झबरेडा हरिद्वार,द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
बुग्गावाला -दिनांक 02.02.2022 को थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग झाहीदवाला गं्रट प्रदीप पुत्र अतर सिंह निवासी शहीद ग्रंट बुग्गावाला हरिद्वार के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराबी बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *