हरिद्वार समाचार– उत्तराखण्ड के 21वें राज्य स्थापना दिवस/20वीं वर्षगंाठ के अवसर पर आज ऋषिकुल के मदन मोहन मालवीय आॅडिटोरियम में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल ने भाग लिया। 
इस अवसर पर आयोजित समारोह का शुभारम्भ मा0 राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर एवं उपस्थित गणमान्यजनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह स्थल पहुंचने पर मा0 राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल का जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसी तरह अन्य उपस्थित गणमान्यजनों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज, ज्वालापुर की छात्राओं ने स्वागत गीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  तत्पश्चात छात्राओं ने गणेश वन्दना की एवं लोकगीत का प्रस्तुतिकरण किया।  
राज्य स्थापना समारोह को सम्बोधित करते हुये मा0 राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल ने वहां उपस्थित सभी जन-प्रतिनिधियों,गणमान्य अतिथियों, राज्य आन्दोलनकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, मीडियाबन्धुओं आदि को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन काफी लम्बे समय से चल रहा था। इस आन्दोलन में हमारी माताओं, बहनों तथा प्रदेश की जनता ने जो संघर्ष किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। आज हम उन सभी को नमन् करते हैं, जिनके बलिदान से यह राज्य बना। 
श्री नरेश बंसल ने राज्य की स्थापना में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुये कहा कि जिनका अपना लक्ष्य होता है, वे विपरीत परिस्थितियों में भी अपना रास्ता बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने राज्य बनाने का कमिटमेंट किया था, जिसे उन्होंने करके दिखाया। औद्योगिक पैकेज दिया, उत्तराखण्ड में अनेक उद्योग लगे, एम्स दिया, जहां आज दूसरे राज्यों की जनता भी अपना इलाज कराने आती है। 
कोविड-19 का जिक्र करते हुये श्री बंसल ने कहा कि कोविड वाॅरियर्स प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने अथक परिश्रम करके प्रदेश में कोविड के संक्रमण पर लगाम लगाई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के क्षेत्र में हमने काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में कई लैबों की स्थापना हुई है, डाॅक्टरों व नर्सों की भर्ती की गयी है। उन्होेंने कहा कि हमारी जी0डी0पी0 बढ़ी है, हमारे प्रदेश में हर क्षेत्र में प्रगति हुई है, 600 गांवों को हमने सड़कों से जोड़ा है, पलायन आयोग बनाया, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सोलर पैनल लगाने के लिये सब्सिडी दे रहे हैं, युवकों को रोजगार देने के लिये वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना में व्यवस्था है, पर्वतीय क्षेत्रों में पिरूल को रोजगार के साधन से जोड़ा है, प्रदेश के हर क्षेत्र में बिजली पहुंचाई है, टेलीमेडीशन की सुविधा उपलब्ध कराई है, होम स्टे में सब्सिडी दे रहे हैं, अन्तर्राष्ट्रीय योग केन्द्र बनाने के लिये योजनायें बना रहे हैं, पहली बार पर्यटन के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। 
श्री बंसल ने कहा कि यह भूमि वीरों की है। उत्तराखण्ड में चारधाम हैं, पांचवां धाम सैनिक धाम है। हमारी सरकार सैनिकों के कल्याण के लिये कृतसंकल्प। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सबको रोजगार मिले। साढ़े तीन साल में हमने सात लाख 12 हजार को रोजगार दिया है। चारधाम देवस्थानम बोर्ड का जिक्र करते हुये श्री नरेश बंसल ने कहा कि हमारी सरकार ने चारधाम देवस्थानम् बोर्ड का गठन किया है। यह सुविधा बढ़ाने के लिये किया गया है। इसके गठन से तीर्थ पुरोहितों के हितों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।    
मा0 राज्य सभा सांसद ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य  किसानों की आय दोगुनी करना है। किसानों को दो लाख तक ब्याज रहित ऋण दे रहे हैं। टैªक्टर खरीदने के लिये तीन लाख तक सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के लिये हम तीन बिल लाये हैं। इससे किसानों को शोषण से मुक्ति मिलेगी। किसान अपनी उपज को जहां उसे अच्छी कीमत मिले, वहां बचे सकते हैं। स्वयं सहायता समूहों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिये हर सम्भव मदद की जा रही है। उन्होेंने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं। यह हमें विश्व में अपनी पहचान दिलायेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की भी यही परिकल्पना थी। उन्होेंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टालरेंस की सरकार है। हमने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है। उन्होेंने वहां उपस्थित समुदाय का आह्वान किया कि वे राष्ट्र के लिये एकजुट होकर आगे बढ़े। 
इससे पूर्व रानीपुर मा0 विधायक श्री आदेश चैहान, श्रीमती अनिता शर्मा, मा0 मेयर नगर निगम हरिद्वार ने भी समारोह को सम्बोधित करते हुये सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। 
समारोह में मुख्य अतिथि मा0 राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल, जिलाधिकारी एवं गणमान्यजनों ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की विकास पुस्तिका-’’विकसित होता उत्तराखण्ड बातें कम काम ज्यादा’’ का विमोचन किया। 
इस मौके पर जिला समाज कल्याण की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्तियों को सहायता के चेक वितरित किये गये। शिक्षा विभाग द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता के लिये अंजली बंगारी, आलिया एवं आइसा सलमानी, आरती को, भाषण प्रतियोगिता के लिये अंजली बंगारी, आइसा, संदीप राय,ऋतु गुप्ता, पूजा, चारू को मुख्य अतिथि एवं उपस्थित गणमान्यजनों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। बेस्ट प्रधानाचार्य के लिये श्रीमती पूनम राणा को पुरस्कृत किया गया। लीड बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहों-शाकुम्भरी, लक्ष्मी दीपमाला एवं शक्ति को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। 
 
इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित विशिष्टजनों ने जिला प्रशासन हरिद्वार की ओर से राज्य आन्दोलनकारियों-श्रीमती राधा बिष्ट, श्रीमती शान्ति मनोड़ी, श्रीमती कमला पाण्डे, श्रीमती कान्ति रावत, श्रीमती बसन्ती पटवाल, श्रीमती शशि जोशी, श्रीमती कान्ति बुड़ाकोटी, श्रीमती विमला जखमोला, श्रीमती साधना, श्रीमती देवश्री गैरोला, श्रीमती अनु उप्रेती, डाॅ0 विजयेन्द्र चैहान, श्रीमती कमला नेगी, श्रीमती विमला बलूनी, मालती शर्मा, श्रीमती सरोज ममगांई, श्रीमती मधु नौटियाल, श्रीमती मीरा रतूड़ी, श्रीमती सुखदी राणा, चै0 अफजल, श्री भीमसेन रावत, श्री सुरेन्द्र सैनी, श्री विजय भण्डारी, श्रीमती शैला कन्तूरा, श्रीमती अंजली ममगांई, श्रीमती वीना नौटियाल आदि को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मा0 राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल ने ऋषिकुल मैदान में आयोजित आत्म निर्भर भारत- स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव का भी भ्रमण किया, जिसमें उन्होंने बैंकों द्वारा 23 वेंडरर्स का लोन स्वीकृत होने के पश्चात तीन स्ट्रीट वेंडर्स-सुश्री समुन गुप्ता, श्री सतीश एवं श्री मुनेश को प्रतीकात्मक स्वरूप कार्ड वितरित किये। उन्होंने तत्पश्चात पूरे मेला परिसर का भ्रमण किया तथा प्रत्येक स्टाॅल में जाकर स्टाॅल में रखे हुये उत्पादों का जायजा लिया, खरीदारी की तथा स्टाॅल लगाने वालों का उत्साहवर्द्धन किया। 
इस अवसर पर श्री आदेश चैहान, मा0 विधायक, रानीपुर, श्री ओम प्रकाश जमदग्नि, मा0 सांसद प्रतिनिधि, श्रीमती अनिता शर्मा, मा0 मेयर, हरिद्वार नगर निगम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, श्री विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी, श्री भगवत किशोर, अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, डिप्टी कलेक्टर, श्री आनन्द भारद्वार, मुख्य शिक्षा अधिकारी, श्री नरेन्द्र यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण, जन-प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, राज्य आन्दोलनकारी आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *