हरिद्वार समाचार-आज एचईसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर म 72वाॅ ‘गणतंत्र दिवस‘ समारोह बडे ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने तिरंगा फहराकर किया। उसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्र्ीय सेवा योजना की स्वंयसेवी गौरी श्रीकुंज ने ‘सरस्वती वंदना‘ प्रस्तुत की। तत्पश्चात् कशीश त्यागी ने गणतंत्र दिवस की महत्ता को बताते हुए संविधान के संदर्भ में भाषण दिया। एनएसएस स्वंय सेवियों द्वारा सामाजिक सुधारों पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की उसमें भारत के नागरिकों के सवैंधानिक अधिकारों के बारे में दर्शाया गया। लघु नाटिका प्रस्तुतिकरण में तरूण, आकाश, निकीता, शुभम, गौरी श्रीकुंज, कशिश त्यागी, अक्षय व विवेक सैनी शामिल रहे। स्वंय सेवी विवेक सैनी द्वारा नेताजी श्री सुभाष चन्द्र बोस पर आधारित बहुत ही मोहक कविता पाठ किया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में संस्थान की शिक्षिका जया उप्रेती द्वारा गणतंत्र पर एक खुबसूरत कविता प्रस्तुत की गयी।
मंच संचालन श्रीमती प्रतीक्षा जैन ने किया। आयोजन के अंत में संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने सभी स्टाॅफगण व विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकाॅमनाएं दी। आयोजन के सफल संचालन में श्री उमराव सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्र्ीय सेवा योजना, प्राचार्या डा0 मौसमी गोयल, ललित जोशी, तारा सिंह, गाथा भाटी, अनु सिंह, शिखा सूरी, डा0 तृाप्ति अग्रवाल, रितु मोदी, वर्णिका नागर, दीपशिखा, शिवानी, शुभम शर्मा, सचिन शर्मा, विपिन, गौरव हटवाल आदि शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *