हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में मा0 प्रधानमंत्री द्वारा शिमला में आगामी 31 मई को भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित राज्य लाभार्थियों के साथ की जाने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। 
बैठक में कार्यक्रम को सम्पन्न किये जाने हेतु कार्यक्रम स्थल बी०एच०ई०एल० कन्वेन्शन हॉल का चयन करते हुये, जिलाधिकारी द्वारा सहमति प्रदान की गयी, जिसकी समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये उप जिलाधिकारी सदर श्री पूरन सिंह राणा को नोडल अधिकारी नामित किया गया। 
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बैठक में उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल में लगभग 1000 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की जाये, वीडियो कान्फ्रेसिंग की सुविधा, लीज लाईन, पी०ए० सिस्टम, न्यूनतम दो एल०ई०डी० की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। साथ ही उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, हरिद्वार को ये व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उप जिलाधिकारी सदर से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये । 
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को, जनपद के विशिष्ट मा0 सांसद, समस्त विधायकगण, मेयर एवं स्थानीय निकायों के अध्यक्ष, समस्त सभासदगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष, मेडल प्राप्त विजेता खिलाड़ी, सिडकुल इण्डट्रीज के अध्यक्ष आदि समस्त सम्मानितों को दो दिन के भीतर आमंत्रण पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। 
इस कार्यक्रम हेतु समस्त सम्बन्धित विभागों को बीस-बीस लाभार्थियों के चयन करने के निर्देश दिये गये है। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, उप जिलाधिकारी श्री पूरन सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी श्री के0के0 अग्रवाल, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, लीड बैंक मैनेजर श्री संजय सन्त, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *