संस्थान की एनएसएस इकाई के दो स्वंयसेवियों का ‘राष्ट्र्ीय एकीकरण शिविर‘ में चयन

  हरिद्वार-राष्ट्र्ीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्र्ीय एकीकरण शिविर जो कि दिनांक 20 मई से 26 मई 222 तक चितकारा विश्वविद्यालय, राजपुरा, पटियाला पंजाब में होना प्रस्तावित है इस एकीकरण शिविर में संस्थान की बीकाॅम की छात्रा (स्वंयसेवी) प्रियदर्शनी गर्ग का सफलतापूर्वक चयन हुआ। शिविर के कार्यक्रम अधिकारी बी.एस.के.सी.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डाकपत्थर देहरादून से डा0 राकेश मोहन नौटियाल चयनित हुये।
वहीं दूसरी ओर एक और अन्य ‘राष्ट्र्ीय एकीकरण शिविर‘ जो कि सम्राट पृथ्वीराज चैहान काॅलेज, बागपत, उ0प्र0 में दिनांक 21 से 27 मई तक होना सुनिश्चित हुआ है। इस शिविर में संस्थान की एनएसएस स्वंयसेवी बीकाॅम आॅनर्स की छात्रा वंशिका वर्मा का चयन हुआ है। इस शिविर हेतु कार्यक्रम अधिकारी डा0 अशोक कुमार, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, टिहरी का चयन सुनिश्चित हुआ है।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने बताया कि आयोजित होने वाले शिविरों में राज्य से विभिन्न जनपदों से कुल 10-10 स्वंयसेवियों का चयन हुआ। इनमें से संस्थान की एनएसएस इकाई के एक-एक स्वंयसेवी का चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *