हरिद्वार-एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में आज शहीद भगत सिंह, सुखदेव, एवं राजगुरू की शहीदी दिवस पर मानविकी विभाग द्वारा प्रथम युवा छात्र संसद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस संसद में सर्वसम्मपति से स्पीकर पद पर वाणी उजलायन को मनोनित किया गया। छात्रों ने महंगाई, बेरोजगारी, विकास आदि मुद्दों पर अपने विचार रखे। युद्ध विभिषिका पर छात्रों द्वारा अपने-अपने तर्क दिये, निखिल ने तर्क दिया कि युद्ध के उपरान्त किस तरह की विभिषिकांए हमें झेलनी पडती हैं तथा देश इससे काफी वर्ष पीछे चला जाता है। पुकार ने तर्क दिया कि अपने देश की सीमांओं की रक्षा करने हेतु ही देश युद्ध की तरफ अविमुख होते हैं।
इस कार्यक्रम में बीसीए के छात्र संजीव बिष्ट, वैष्णवी धीमान एवं बीबीए की छात्रा प्रतिभा निर्णायक मण्डल की भुमिका में थें। प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष की गौरी श्रीकंुज, द्वितीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष श्रद्धा रावत एव ंबीए तृतीय वर्ष के आकाश गुनसारिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा एवं प्राचार्या डा0 मौसमी गोयल ने छात्र-छात्राओं का प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर डा0 तृप्ति अग्रवाल, अनु सिंह, गौरव भूषण हटवाल, शुभम जोशी, सारिका चैधरी, दीपाली अग्रवाल, सुनिति त्यागी, वन्दना आदि शिक्षकों के साथ ही शाश्वत, खुशबु, पालकी, डिम्पल, अक्षय राणा, करन, आकाश डबास आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *