हरिद्वार समाचार-नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के तत्वावधान में लक्सर ब्लॉक में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर आधारित था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह राठौर ने शिरकत की उन्होंने बताया स्वामी विवेकानंद संत परंपरा की एक ऐसी महान विभूति थे जिन्होंने भारत ही नहीं अपितु विश्व को शांति सौहार्द वात्सल्य प्रेम तथा करुणा का अतुलनीय संदेश दिया आज युवाओं को आवश्यकता है इन सभी तत्वों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जिस हेतु नेहरू युवा केंद्र संकल्पबद्ध तथा पूर्ण रुप से प्रतिबद्ध हैं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश शर्मा उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की चार बड़ी शक्तियां होती हैं जनशक्ति धनशक्ति राज्यशक्ति और आत्मशक्ति जिसका संदेश स्वामी विवेकानंद ने हमें दिया आज भारत इन्हीं शक्तियों के बल पर विश्व पटल पर मजबूती से कार्य कर रहा है नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु परगाई ने कहा   नेहरू युवा केंद्र का इस कार्यक्रम को आयोजित करना महज कोई औपचारिकता निभाना नहीं है बल्कि हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले प्रत्येक युवा को देश की मुख्यधारा से जोड़ा जाए जिस लक्ष्य को सार्थक करने हेतु नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार लगातार पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ललित तथा रोहित कुमार द्वारा सुव्यवस्थित रूप में किया गया कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आरती तथा सतीश भी मौजूद रहे इसके अतिरिक्त  सेकडों ग्रामीण युवाओं एवं गंगा दूतों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग  किया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *