हरिद्वार समाचार– आज दिनंाक 26.07.2021 को श्री संेथिल अबुदई कृष्ण राज एस0 एसएसपी महोदय हरिद्वार के द्वारा पुलिस कार्यालय की प्रधानलिपिक शाखा का निरीक्षण करते हुये गहनता से चैक किया गया तथा पत्रावलियो मे जो कमियाॅ पायी गयी है उन्हे तत्काल पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित लिपिको को निर्देेशित किया गया, साथ ही प्रधान लिपिक को निर्देशित किया गया की प्रधान लिपिक शाखा नियुक्त समस्त कर्मचारियो मे कार्य वितरण कर समस्त कर्मचारियो से जिम्मेदारी के साथ राज कार्यो को सम्पादित कराना सुनिश्चित करंे जिससे की पुलिस कार्यालय स्तर पर किसी भी प्रकार की सूचना आदान प्रदान मे विलम्ब न हो, साथ ही साफ सफाई रखने,पुलिसकर्मियों की चरित्र पंजिकाओं में पुरूस्कार एंव अन्य कार्यो
एंव अभिलेखो को अध्यावधिक रखने, उनके वेतन निर्धारण एवं वेतन वृद्वि से सम्बन्धित कार्यों को समय से पूर्ण करने, अभिलेखों का सरलीकरण किये जाने, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कार्य में तीव्रता एवं गुणवता लाने, हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्री विजेन्द्र दत्त डोभाल/ए.एस.पी/क्षेत्राधिकारी लाईन डा0 विशाखा अशोक भदाणें(आईपीएस) को निर्देशित किया गया कि वह समय-समय पर पुलिस कार्यालय की शाखाओ का आंकस्मिक निरीक्षण करते हुये उनका उचित मार्गदर्शन करते हुये जो अभिलेख अध्यावधिक नही है उनको 15 दिवस के भीतर अध्यावधिक/चैक करते हुये अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करे।
उक्त निरीक्षण के अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाईन,क्षेत्राधिकारी कार्यालय, क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला, प्रतिसार निरीक्षक एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *