हरिद्वार- ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को पेंटागॉन मॉल, सिडकुल, हरिद्वार जनपद में निवेशकों हेतु सिंगल विंडो सिस्टम में ‘‘कैपेसिटी बिल्डिंग‘‘ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जनपद के सिंगल विंडो सिस्टम में सम्मिलित विभागों के अधिकारियों एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में श्रीमती पल्लवी गुप्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं उद्यमियों को ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के संबंध में हुए औद्योगीकीकरण के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी तथा सिंगल विंडो सिस्टम को निवेशकों हेतु उपयोगी बताया।
कार्यशाला में उद्योग निदेशालय, देहरादून की ओर से उपस्थित ई0ओ0डी0बी0 की टीम द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली एप्रूवल/सेवाओं का विस्तार से प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया तथा अवगत कराया गया कि एकल खिड़की व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य उद्यमी और निवेशकों का समय कम करने के साथ ही पारदर्शिता लाना है।
कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं निवेशकों की पोर्टल पर आ रही कठिनाइयों के निराकरण हेतु जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में रेवेन्यू विभाग से संबंधित सेवाओं हेतु जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं की जानकारी दिए जाने एवं जनपद हरिद्वार में क्षेत्रवार अलग-अलग कार्यशाला आयोजन किए जाने पर सहमति प्रदान की गई तथा यह भी जानकारी दी गई कि निवेशक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 761 854 4555 पर सम्पर्क कर सकते है।
कार्यशाला में श्री सुभाष पंवार क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्री अभिषेक आई.टी.डी.ए. राजस्व विभाग, श्री नंदन सिंह अग्निशमन अधिकारी, श्री अजय धीमान सहायक अभियंता यू.पी.सी.एल,. श्री खुशाल सिंह रावत वन विभाग, श्री बी.पी.जुयाल श्रम विभाग, श्री अमित कुमार कृषि विभाग, श्री सुरेश यादव जिला पर्यटन अधिकारी, श्री अरुण जुयाल सहायक प्रबंधक सिडकुल, श्री साधुराम सैनी अध्यक्ष बहादराबाद इण्ड.एसो, श्री राजेंद्र कुमार त्यागी वरि. उपा. एस.एम.ए.यू. सिडकुल हरिद्वार एवं अन्य निवेशकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *