हरिद्वार समाचार–  प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के समस्त कर्मचारी, नौवें दिन भी प्रभागीय कार्यालय परिसर में धरना स्थल पर धरने पर रहे। जहाॅ समस्त कर्मचारियों द्वारा श्री धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व बद्सलूकी के खिलाफ नारे लगाये गये। मौके पर श्री संजय कुमार सागर, जनपदीय अध्यक्ष उत्तरांचल फाॅरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन, हरिद्वार द्वारा अवगत करवाया गया कि उत्तरांचल फाॅरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन, देहरादून के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री दीप चन्द्र पाण्डेय द्वारा हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा चलाये जा रहे उक्त असहयोग आन्दोलन के सर्मथन में दिनांक 22-12-2021 को उत्तराखण्ड वन विभाग के समस्त लिपिक वर्गीय कार्मिको द्वारा एक दिवसीय पूर्ण कार्य बहिस्कार/असहयोग आन्दोलन की घोषणा की गई है। उक्त कार्य बहिस्कार/असहयोग आन्दोलन को उत्तराखण्ड वन विभाग के समस्त जिला/मण्डल कार्यकारिणियांे द्वारा अपना पूर्ण सहयोग/सर्मथन दिये जाने हेतु आपने स्तर से नोटिस जारी किये गये है। उक्त के अतिरिक्त उत्तराखण्ड फेडरेशन आॅफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसियेशन के मण्डलीय अधयक्ष महोदय द्वारा भी 2 दिन के अन्दर श्री धर्मसिंह मीणा उप वन संरक्षक के अन्यत्र स्थानान्तरण न किये जाने की स्थिति में उत्तराखण्ड के 56 विभागो के समस्त मिनिस्ट्रीयल कार्मिको के हडताल पर जाने की चेतावनी मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तराखड शासन महोदय के समक्ष दी गई है, साथ ही उत्तराखण्ड फेडरेशन आॅफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसियेशन, देहरादून द्वारा अपना पूर्ण समर्थन दिनांक 22.12.2021 को प्रस्तावित उक्त कार्य बहिस्कार/असहयोग आन्दोलन को दिया गया है तथा जिला हरिद्वार के उत्तराखण्ड फेडरेशन आॅफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसियेशन के जनपदीय अध्यक्ष द्वारा अपना जनपद हरिद्वार के समस्त विभागो के समस्त मिनिस्ट्रिीयल कार्मिको उक्त प्रस्तावित कार्य बहिस्कार/असहयोग आन्दोलन में सहयोग दिये जाने की अपील की गई है।
धरने पर बैठे कर्मचारियों द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार कार्यालय में धरना स्थल पर पहुॅच कर आगामी रणनीति के बारे में चर्चा की गई चूकिं दिनांक 20.12.2021 को मा0 वन मंत्री महोदय को कोटद्वार में ज्ञापन के कार्यक्रम में रहने के कारण बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कार्यक्रम स्थगित किया गया था, इसलिये अब शासन-प्रशासन की बुद्धि-शुद्धि हेतु यज्ञ दिनांक 22.12.2021 को किया जायंेगा।
धरने के कार्यक्रम में श्री एस0एन0शर्मा, राजवीर सिंह, हरीश भटट्, रणबीर सिंह रावत, दिनेश लखेडा, नरेद्र कुमार, संजय सागर, रामकुमार वर्मा, बुरहान अली, दीपक नेगी, बालम नेगी, पंकज सैनी, अरूण सैनी, अनुज सैनी, सुरेश, गुलफाम श्रीमती पुष्पाजोशी, मयूरी गौतम, किरन रावत, बबीता, निशा व अन्य साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *