हरिद्वार समाचार-आज  भी प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय, हरिद्वार के समस्त लिपिक वर्गीय कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, उपनल कर्मी, मानचित्रकार, सर्वेयर व अन्य संवर्ग के समस्त कर्मचारियों द्वारा धरने को तिसरे दिन भी पूरे जोश-खरोश के साथ जारी रखा। श्री रणवीर सिंह रावत, मुख्य संयोजक, श्री शेखर चन्द्र जोशी, संयोजक सचिव के तत्वाधान में धरना कार्यक्रय चलाया गया। इस दौरान श्री नीरज कुमार, पूर्व प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार भी धरना स्थल पर पहुॅच कर कर्मचारियों को कार्य पर लौटने हेतु आग्रह किया गया किन्तु कर्मचारी श्री धर्मसिंह मीणा, उप वन संरक्षक, हरिद्वार के स्थानान्तरण उपरान्त ही कार्य पर लौटने की बात कही। इसके उपरान्त श्री सुशांत पटनायक, मुख्य वन संरक्षक, गढवाल द्वारा भी फोन के माध्यम से धरना स्थल पर बैठे कार्मचारियों से कार्य पर लौटने की अपील की गई किन्तु कर्मचारी अपने संलल्प पर डटे रहें तथा धरने को चैथे भी जारी रखने का संकल्प लिया।
उत्तराखण्ड फौरेस्ट मिनिस्टिीयल एशोसिएशन के प्रान्तीय स्तर से विभागीय उच्च स्तर को पत्र पे्रषित किया गया है तथा उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति को उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक संगठन हरिद्वार, उत्तरांचल फैडरेशन आॅफ मिनिस्टिीयल सर्विसेज एशोसिएशन, उपनल कर्मचारी महासंघ वन विभाग इकाई, हरिद्वार, संविदा आउटसोर्स वाहन चालन संघ शाखा वन विभाग, हरिद्वार, उत्तराखण्ड फौरेस्ट मिनिस्टिीयल एशोसिएशन, शाखा कोटद्वार/लैन्सडौन, बागेश्वर, पिथोरागढ, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा पूर्ण समर्थन प्रदान किया गया तथा आशवस्त किया गया है कि धरने स्थल पर पहुॅच कर धरने को गति प्रदान करने का आशवासन दिया।
उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि श्री धर्म सिंह मीणा, उप वन संरक्षक के स्थानान्तरण न होने तक धरना प्रदर्शन इसी प्रकार चलता रहेगा। इस मौके पर श्री सुरेशानन्द शर्मा, हरीश भटट्, संजय सागर, अशीष उपे्रती, श्रीमती पुष्पा जोशी, मयूरी गौतम, किरण रावत, सुशीला, बबीता, निशा, मिनाक्षी, उप्रेती, बालम, अरुण, अनुज, अवनीश, पंकज सैनी, सुरेन्द्र, बिक्की, चैतराम, राजू, दीपक पाण्डे, पंकज कुकरेती, एवं बुरहान अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *