हरिद्वार समाचार–  आज दुसरे दिन  भी प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय, हरिद्वार के समस्त लिपिक वर्गीय कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, उपनल कर्मी, मानचित्रकार, सर्वेयर व अन्य संवर्ग के समस्त कर्मचारियों द्वारा धरने  पूरे जोश-खरोश के साथ जारी रखा। इस दौरान उत्तराखण्ड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष श्री के0सी0 शर्मा जी, चतुर्थ वर्गीय महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री जम्बू प्रसाद जी, जिला प्रचरी मन्त्री श्री शेर सिंह जी की उपस्थिति में चिकित्सा स्वास्थ्य के प्रदेश अक्ष्यक्ष श्री दिनेश लखेडा जी, प्रदेश आॅडिटर श्री महेश कुमार जी, जिला मन्त्री श्री राकेश भंवर, प्रान्तीय अध्यक्ष लीथो प्रेस श्री विनोद कुमार की उपस्थिति में उत्तराखण्ड फोरेस्ट संघर्ष समिति जनपद हरिद्वार का गठन किया गया जिसमें श्री रणवीर सिंह रावत, मुख्य संयोजक, श्री शेखर चन्द्र जोशी, संयोजक सचिव, सर्वसम्मति से मनोनित किया गया। धरने केे दौरान पूर्व उप वन संरक्षक, हरिद्वार श्री आकाश कुमार वर्मा मध्यस्थता हेतु धरना स्थल पर पहुंचे तकीरबन दो घण्टों की वार्ता में उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति व समस्त कर्मचारियों द्वारा स्पष्ट रुप से श्री धर्म सिंह मीणा, उप वन संरक्षक के स्थानान्तरण पर ही धरने को समाप्त करने की बात कही गई। इसके उपरान्त सांय 4ः30 बजे वन संरक्षक, शिवालिक वृत्त श्री डी0के0सिंह धरना स्थल पर पहुंचे लगभग 1ः30 घण्टे की वार्ता में कर्मचारी अपने संकल्प पर अड़िग रहे। जिनकी कर्मचारियों से वार्ता विफल रही।
उत्तराखण्ड फौरेस्ट मिनिस्टिीयल एशोसिएशन के प्रान्तीय स्तर से विभागीय उच्च स्तर को पत्र पे्रषित किया गया है तथा उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति को उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक संगठन हरिद्वार, उत्तरांचल फैडरेशन आॅफ मिनिस्टिीयल सर्विसेज एशोसिएशन, जनपद हरिद्वार, उपनल कर्मचारी महासंघ वन विभाग इकाई, हरिद्वार, संविदा आउटसोर्स वाहन चालन संघ शाखा वन विभाग, हरिद्वार, उत्तराखण्ड फौरेस्ट मिनिस्टिीयल एशोसिएशन, शाखा कोटद्वार/लैन्सडौन द्वारा पूर्ण समर्थन प्रदान किया गया तथा आशवस्त किया गया है कि धरने स्थल पर पहुॅच कर धरने को गति प्रदान करने का आशवासन दिया।

 

श्री धर्म सिंह मीणा वन  संरक्षक ने सभी आरोपों का खंडन किया है उनका कहना है कि अभी मैं सब कर्मचारियों से मिला तक नहीं हूं और यह सब मेरा एक परिवार है हम बैठ कर  सुलह  कर लेंगे
उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि श्री धर्म सिंह मीणा, उप वन संरक्षक के स्थानान्तरण न होने तक धरना प्रदर्शन इसी प्रकार चलता रहेगा। इस मौके पर श्रीमती पुष्पा जोशी, मयूरी गौतम, किरण रावत, सुशीला, बबीता, निशा, मिनाक्षी, उप्रेती, बालम, अरुण, अनुज, अवनीश, पंकज सैनी, सुरेन्द्र, बिक्की, चैतराम, राजू, दीपक पाण्डे, पंकज कुकरेती, एवं बुरहान अली आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *