हरिद्वार समाचार-श्री गणेश जोशी मा ० मंत्री सैनिक कल्याण, औधोगिक विकास, लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्यम, खादी व ग्रामो उदयोग रविवार को हरिद्वार पहुंचे, जहाँ उन्होंने कनखल् स्थित् हरिहर आश्रम में जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरीजी महाराज से मुलाकात की तथा आशीर्वाद लिया।

इसके बाद केबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जगदगुरु आश्रम कनखल् पहुंचे, जहाँ उन्होंने शंकराचार्य राजराजेस्वराश्रम से मुलाकात की तथा उनका आशीर्वाद लिया । जगदगुरु आश्रम से श्री गणेश जोशी श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा पहुँचे, जहाँ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज से भी उन्होंने मुलाकात की तथा आशीर्वाद लिया।
निरंजनी अखाड़े में ही संस्कृत भारती के प्रतिनिधि मंडल द्वारा केबिनेट मंत्री मा० गणेश जोशी जी से भेंट कर संस्कृत भारती द्वारा किये जा रहे कार्यों के साथ ही संस्कृत भारती द्वारा प्रकाशित की जा रही स्मारिका के विषय में चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल द्वारा संस्कृत भारती द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। मा० मंत्री जी द्वारा संस्कृत भारती द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उनके द्वारा संस्कृत के विकास के लिए सरकारी स्तर हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया साथ ही संस्कृत को संस्कृति का मूल बताया।
इसके उपरांत श्री गणेश जोशी मायापुर से सीधे सिडकुल सेक्टर -10 स्थित एएलपीएस इंडस्ट्री लिमिटेड पहुँचे जहाँ विगत दिनों आगज़नी की घटना हो गयी थी, उसका उन्होंने विस्तृत निरीक्षण किया तथा वहाँ उपस्थित अधिकारियों से आगजनी की घटना की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भविष्य में उद्योगों में ऐसी व्यवस्था रखें कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरेन्द्र गर्ग, प्लांट हेड श्री कांति घोष, एच आर हेड श्री महेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *