हरिद्वार समाचार-जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों से राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस समारोहों को आयोजित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि दिनांक 07 से 10 नवम्बर,2021 तक प्रमुख कार्यालयों के भवनों में लाइटिंग की व्यवस्था की जाये।
दिनांक 08 नवम्बर,2021 शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की वाद-विवाद व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन ऋषिकुल में किया जायेगा।
दिनांक 09 नवम्बर,2021 को विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियांें तथा नुक्कड़ नाटक, हैल्दी बेबी शो तथा शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन ऋषिकुल में किया जायेगा, जिन्हें सीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट तथा रेडक्रास के सचिव डाॅ0 नरेश चैधरी कोआर्डिनेट करेंगे।
इसके अतिरिक्त फुटबाल, वाॅलीबाल(अण्डर-19-बालक-बालिकाओं)एवं टेबिल टेनिस(अण्डर-14 व अण्डर-17, बालक-बालिकाओं ) की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी नौ नवम्बर से 11 नवम्बर2021 तक रोशनाबाद स्टेडियम में किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों में अभी से जुट जायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री अंशुल सिंह, एस0डी0एम0 हरिद्वार श्री पूरण राणा, एस0डी0एम0 लक्सर श्री वैभव गुप्ता, ओसी/एसएलएओ, सुश्री संगीता कन्नौजिया, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर0सी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, मुख्य  कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, सचिव रेडक्रास सोसायटी डाॅ0 नरेश चैधरी, जिला क्रीडा अधिकारी श्री सुनील डोभाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री वरद जोशी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी श्रीमती मीरा कैन्तुरा, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सुश्री मन्जू, जिला होम्योपैथिक अधिकारी  श्री विकास ठाकुर, तहसीलदार भगवानपुर श्रीमती रेखा आर्य, बीडीओ भगवानपुर, बीडीओ खानपुर श्री पवन सैनी, बीडीओ बहादराबाद श्री जयेन्द्र भारद्वाज, बीडीओ लक्सर श्री आर0एस0 नेगी, उपखण्ड अधिकारी यूपीसीएल श्री अजय कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *