हरिद्वार समाचार– जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या 1262/बीस-4/2017-26(उ0रा0आ0)/2017 दिनांक 11.12.2017 के माध्यम से राज्य आन्दोलनकारियों के चिह्नीकरण हेतु लम्बित आवेदन पत्रांे के निस्तारण का विस्तार दिनांक 31.12.2017 तक निर्धारित किया गया था। पुनः शासन द्वारा चिह्नीकरण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण दिनांक 31.12.2021 तक बढ़ाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
राज्य आन्दोलनकारियों का चिह्नीकरण शासनादेश संख्या 1192/बीस-4/2017-3(13)/2011 दिनांक 01.12.2017 में विहित मानकानुसार ही किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं तथा यह भी निर्देशित किया गया है कि चिह्नीकरण हेतु आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु अन्तिम तिथि में भविष्य में कोई वृद्धि नही की जाएगी। इस संबंध में लम्बित एवं निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण दिनांक 31.12.2021 तक करने के आदेश निर्गत किये गये हैं।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार एवं निरीक्षक, स्थानीय अभिसूचना ईकाई हरिद्वार को निर्देशित किया है कि राज्य आन्दोलनकारियों के लम्बित एवं निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदन पत्रों का उक्त शासनादेश में विहित मानकानुसार किसी भी एक मानक के साक्ष्य की प्रति सहित आवेदन पत्र संबंधित उपजिलाधिकारियों के माध्यम आपको उपलब्ध कराये जाएंगे तथा संबंधित प्रार्थना पत्र पर अपने विभाग से संबंधित बिन्दु पर स्पष्ट आख्या अंकित करते हुए उक्त प्रार्थना पत्र संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *