हरिद्वार समाचार– मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड की घोषणा के तहत कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों/परिचालकों/क्लीनरों को आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ पूरे उत्तराखण्ड के जनपदों में एक साथ किया गया।
अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल ने आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये बताया कि जनपद हरिद्वार के कुल 3347 लाभार्थियों को दो हजार रूपये प्रति लाभार्थी के हिसाब से  66 लाख 94 हजार की प्रथम किश्त आज जारी की गयी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों/परिचालकों/क्लीनरों को इसके अलावा पांच और किस्तें अलग-अलग अन्तराल पर जारी की जायेंगी।
श्री बुदियाल ने इस मौके पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुये, उनको इसके लिये शुभकामनायें दी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल ने श्रीमती ममता, श्री नितिन कुमार यादव, श्री प्रीतम सिंह, श्री अनूप कुमार, श्री चरण सिंह, श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, श्री गुरूदीप, श्री प्रदीप चैहान, श्री शौकीन अंसारी, श्री हसन अहमद, श्री सन्त कुमार, श्री अनिल कुमार, श्री प्रमोद कुमार आदि को आर्थिक सहायता के प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ0 श्री मनीष तिवारी, श्री सुरेन्द्र सिंह, एस0बी0आई0 ब्रांच मैनेजर श्री संजय, आॅल इण्डिया मोटर टांस्पोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष श्री डी0एस0 मान, पंचपुरी आॅटो विक्रम महासंघ के महामंत्री श्री आदेश पण्डित, श्री राजेश भट्ट, संजय कुमार, राम कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *