हरिद्वार समाचार– जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने शनिवार को उषा ब्रेको लि0 चण्डी देवी उड़न खटोला को डी.एन.वी. द्वारा माय केयर सार्टीफिकेशन दिये जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ चण्डीदेवी रोपवे परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी को श्री मनोज डोभाल, हेड नार्दन रिजन, उषा ब्रेको लि0 ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुये कम्पनी ने डीएनवी, नीदरलैण्ड से कोविड का रिस्क एसेसमेंट कराया था, जिसने कोविड-19 के सारे प्रोटोकाल का निरीक्षण करने के पश्चात माय केयर सार्टीफिकेट दिया है। उन्होंने बताया कि चण्डीदेवी उड़न खटोला परिसर में कोविड-19 के सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि उड़न खटोला रोपवे स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षित पर्यावरण के लिये प्रतिबद्ध है।
श्री सी0 रविशकर ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि यह सार्टीफिकेट लोगों में विश्वास जगायेगा। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन से जुड़ी हुई संस्थायें आदि इस तरह से कोविड-19 के मानकोें का पालन अपने परिसर में करते हैं और सुरक्षा का प्रमाण प्राप्त करते हैं, तो इससे ऐसे स्थलों में आने के लिये पर्यटकों/लोगों का अन्दर से विश्वास दृढ़ होगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने पर्यावरण की बेहतरी के लिये चण्डीदेवी परिसर में नीम के पेड़ का रोपण भी किया।


श्री सी0 रविशंकर ने माॅ चण्डीदेवी के दर्शन किये तथा उनका आशीर्वाद प्रा्रप्त किया।
जिलाधिकारी का चण्डीदेवी रोपवे परिसर पहुंचने पर वहां के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा अंगवस्त्रम् एवं गंगाजलि भेंट की।
इस अवसर पर महन्त प्रेमदास जी, महन्त रोहित गिरी जी, महन्त सतीश गिरी जी श्री अजय करासी, श्री नोडियाल आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *