हरिद्वार  समाचार– युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद ने कबीर चैरा आश्रम के महंत कपिल मुनि को राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोनीत किया है। रविवार को भूपतवाला स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम में युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवानंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से महंत कपिल मुनि को राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। इस अवसर पर महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि हमें आशा है कि महंत कपिल मुनि महाराज युवा भारत साधु समाज के संगठन के विस्तार किए जानेे के साथ संत समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष ही नहीं करेंगे। अपितु सनातन धर्म को बढ़ाए जाने के लिए प्रचार-प्रसार भी करेंगे। महंत शिवानंद ने कहा कि कपिल मुनि महाराज राष्ट्रीय संगठन मंत्री के रूप में युवा संतो को एकजुट कर संत समाज की परंपरा को आगे बढ़ानेे का कार्य भी करेंगे। जिसके लिए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई हैै। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि युवा भारत साधु समाज सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार कर युवा पीढ़ी को लगातार संस्कारवान बना रहा है। हमें आशा है कि नवनियुक्त संगठन मंत्री महंत कपिल मुनि महाराज सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान प्रदान करेंगे। युवा भारत साधु समाज के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी महाराज ने कहा कि हमें गर्व है कि संगठन मंत्री के रूप में महंत कपिल मुनि महाराज युवा भारत साधु समाज संगठन में जुड़े हैं। महंत कपिल मुनि महाराज एक विद्वान महापुरुष हैं। जो प्रारंभ से ही अनेकों सेवा प्रकल्प चलाकर समाज को सेवा का संदेश देते चले आ रहे हैं। उनके जुड़ने पर संगठन को और बल मिला है। महंत दिनेश दास महाराज ने कहा कि समस्त संत समाज कपिल मुनि महाराज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे आशा करता है कि वह पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ युवा भारत साधु समाज को उन्नति की ओर ले जाकर धर्म के नए आयाम स्थापित करेंगे। नवनियुक्त राष्ट्रीय संगठन मंत्री महंत कपिल मुनि महाराज ने कहा कि युवा भारत साधु समाज द्वारा जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है। उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर युवा संतों को एकजुट कर सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही युवाओं में बढ़ते नशे के रोग के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलाएंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगजीत सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महंत सुतीक्षण मुनि, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महंत दिनेश दास शास्त्री, महंत सुमित दास, महंत सूरज दास, महंत ऋषभ वशिष्ठ, महंत हरिहरानंद, महंत निर्मल दास, स्वामी नित्यानंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *