हरिद्वार, 30 जुलाई। लोक कल्याण के लिए श्री दक्षिण काली मंदिर में पूरे सावन मास चलने वाली निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की विशेष शिव आराधना अनवरत रूप से जारी है। आराधना का समापन श्रावण पूर्णिमा को होगा। शनिवार को पूजा आराधना के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शिव हमेशा भक्तों का कल्याण करते हैं। शिव कृपा का पात्र बनने के लिए श्रद्धालु भक्त सच्चे श्रद्धाभाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। अभिषेक व पूजन से प्रसन्न होकर भगवान शिव भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। जिस व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा हो जाती है। उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। परिवार में हमेशा सुख शांति व समृद्धि व्याप्त रहती है। शिव कृपा से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है और जीवन भवसागर से पार हो जाता है। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी विवेकानंद ब्रह्मचारी, आचार्य पवनदत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पांडे, स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी, स्वामी रघुवीरानन्द, महंत लालबाबा, बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी, स्वामी अनुरागी महाराज, आचार्य प्रमोद, पुजारी सुधीर पाण्डे सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *