हरिद्वार समाचार-अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने परी अखाड़े की साध्वी त्रिकाल भवंता को फर्जी संत बताते हुए कहा है कि मेला प्रशासन ऐसे फर्जी संतों से सर्तक रहे। जो अपने आपको संत बताकर मेला प्रशासन से भूमि अथवा धन की मांग करते हैं। अखाड़ा परिषद महिला साध्वियों व संतों का सम्मान करते हैं। कुंभ मेले के दौरान अखाड़ो व आश्रमों से जुड़ी महिला संतों को बाकायदा रथ पर विराजमान कर शाही स्नान के लिए लेकर जाते हैं। लेकिन ऐसी फर्जी साध्वियां प्रत्येक कुंभ मेले में मेला प्रशासन व शासन को गुमराह कर मेले के आयोजन में विघ्न डालने का प्रयास करते हैं। जिनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। त्रिकाल भवंता को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कई वर्ष पूर्व फर्जी संत घोषित कर दिया था। त्रिकाल भवंता ना ही किसी संत परंपरां से हैं। ना ही इनका कोई गुरू है। ना ही इनका किसी अखाड़े से संबंध हैं। अपने मनमुखी भगवा वस्त्र धारणकर और खड़ाऊ डालकर संत के रूप में समाज को भ्रमित कर रही हैं। त्रिकाल भवंता को प्रयागराज, उज्जैन व नासिक में ना ही मेले के दौरान कोई जमीन आवंटित की और ना ही कोई सुविधा उपलब्ध करायी। हरिद्वार कुंभ मेले में भी वे स्वयं को परी अखाड़े की म.म.बताकर मेला प्रशासन को भ्रमित कर रही हैं। हमारी सनातन परंपरा में चार शंकराचार्य पीठ और चार ही शंकराचार्य हैं। किसी भी पीठ पर कोई महिला शंकराचार्य नहीं है। त्रिकाल भवंता को बताना चाहिए कि वे कौन सी पीठ की शंकराचार्य हैं। त्रिकाल भवंता मात्र एक ठग हैं। जिन्होंने उत्तर प्रदेश के एक पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार के साथ भी धोखाधड़ी की। उन्होंने मेला प्रशासन व शासन को सर्तक करते हुए कहा कि त्रिकाल भवंता ना तो शंकराचार्य हैं, न ही साध्वी हैं। उनके किसी बहकावे में नहीं आए। सनातन परंपरांओं के अनुरूप जो साध्वी अथवा महामण्डलेश्वर हैं। जैसे उमा भारती, साध्वी ऋतम्भरा, साध्वी निरंजन ज्योति आदि को मेले में भूमि उपलब्ध करायी जाएगी और अखाड़े के सानिध्य में पालकी में हरकी पैड़ी ले जाकर शाही स्नान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्रिकाल भवंता जैसी फर्जी साध्वियों व संतों को मेले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला सनातन परंपरांओं का है और सनातन परंपरांओं से जुड़े साधु संतों के द्वारा ही दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होता है। इसलिए मेले में व्यवधान डालने वाले किसी भी फर्जी संत को हरिद्वार कुंभ में स्थान नहीं मिलेगा।

वहीं दूसरी और अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से निरंजनी अखाड़े में भेंट के दौरान बताया कि कुंभ मेले को भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराने के लिए पूरे शहर को रंगबिरंगी लाईटों से सजाया जाएगा। सभी धार्मिक भवनों, अखाड़ों, आश्रमों, मठ, मंदिरों व चैराहों पर धार्मिक कलाकृतियां अंकित की जाएगी। कुंभ के दौरान देश विदेश से हरिद्वार आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को हरिद्वार की एक अद्भूत छटा देखने को मिलेगी। मेला प्रशासन का प्रयास है कि स्नान के लिए आने वाले संत महापुरूष व श्रद्धालु हरिद्वार की एक मनमोहक छवि अपने मन में लेकर लौंटे। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि अखाड़ों को जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जमीन आवंटन के साथ अखाड़ों को बाकायदा प्रपत्र दिए जाएंगे। इस दौरान श्रीमहंत रामरतन गिरी, दिगंबर महंत अंबिका पुरी, महंत दिनेश गिरी, महंत केशवानंद, महंत लखन गिरी, महंत मनीष भारती, दिगंबर बलवीर पुरी, स्वामी रघुवन आदि भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *