हरिद्वार समाचार-आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार  एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  द्वारा आगामी कांवड मेला स्थगित होने पर कावडियो के रोकथाम हेतू बोर्डर मिटिंग के आदेश – निर्देश दिये गये, जिनके निर्देशो के अनुपालन में श्रेत्राधिकारी मंगलौर,श्रेत्राधिकारी रूडकी  द्वारा  थाना झबरेड़ा क्षेत्र से लगे उत्तर प्रदेश एंव उत्तराखण्ड के सभी थाना प्रभारियो की गोष्टी ली गयी।  बोर्डर में ड्यूटी प्वाईंट चिन्हित किये गये तथा सभी थाना प्रभारियो को अपना तालमेल बनाकर सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये व बाहर से आने जाने वाले रास्ते एंव चोर रास्तो को चिन्हित कर उन सब पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने हेतू निर्देशित किया गया । *बोर्डर गोष्टी में क्षेत्राधिकारी मंगलौर  पंकज गैरोला, क्षेत्राधिकारी   बी0एस0 चौहान, क्षेत्राधिकारी रुड़की रजनीश कुमार उपाध्याय क्षेत्राधिकारी देवबंद,  अशोक सोलंकी थाना प्रभारी देवबंद, देव सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक नागल,  यशपाल बिष्ट प्रभारी निरीक्षक मंगलौर,  रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष झबरेड़ा व   मोहन कठैत चौकी इंचार्ज इकबालपुर,  संजय नेगी चौकी इंचार्ज लखनौता,  लोकपाल परमार चौकी इंचार्ज नारसन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *