हरिद्वार समाचार– अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा है कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का शिखर पर्व है। जो पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका को फहराता है। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की छावनी में अखाड़े के धर्म ध्वजा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि विश्व धरोहर कुंभ मेला पूरी दुनिया को धर्म का एक सकारात्मक संदेश प्रदान करता है। जिस से प्रभावित होकर अनेकों देशों के लोग भारतीय सभ्यता को अपना रहे हैं। हमें भी अपनी संस्कृति एवं धर्म के प्रचार प्रसार हेतु धर्म के ज्ञान की आवश्यकता है और भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि धर्म ध्वजा के साथ ही अखाड़े के कुंभ मेले का प्रारंभ हो गया है। धर्म ध्वजा के सानिध्य में भारतीय संस्कृति की रक्षा हेतु महामंडलेश्वर एवं नागा संन्यासियों को दीक्षा प्रदान कर राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित किया जाएगा। आवाहन अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्य गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म पूरे विश्व में सबसे प्राचीन है। ऋषि-मुनियों और साधु-संतों के तप बल से पूरे विश्व में भारत का एक अनोखा स्थान है। गुरु शिष्य परंपरा भारत को महान बनाती है और कुंभ मेला पूरे विश्व के सनातन प्रेमियों का मेला है। जो विश्व में एकता अखंडता को कायम रखता है। संत महापुरुषों और मेला प्रशासन के समन्वय से कुंभ मेला ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा, ऐसी संत समाज आशा करता है। इस अवसर पर महंत हनुमान बाबा, महंत निर्मलदास, स्वामी शरदपुरी, महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री, श्रीमहंत साधनानंद, मुखिया महंत भगतराम, महंत जगतार मुनि, महंत दामोदर दास, महंत जसविन्दर सिंह, श्रीमहंत गिरजानंद सरस्वती, महंत शंकरानंद आदि सहित सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष व जिला अधिकारी सी.रविशंकरमेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मेला आईजी संजय गुंज्याल, कुंभ मेला एसएसपी जनमेजय खण्डूरी, जनपद के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *