हरिद्वार। हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजय सैनी ने भूपतवाला में दूधियाबंद, खड़खड़ी, भीमगोड़ा क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता एवं महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा, रोजगार एवं चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रही हंै। उत्तराखंड में सरकार का यदि गठन होता है तो सबसे पहले शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। गरीब, असहाय लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे और जर्जर अवस्था में पड़े सरकारी स्कूलों का जीर्णोद्धार कर शिक्षा पद्धति को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। सही शिक्षा उपलब्ध होने पर बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभाएं जागृत होती हैं। जिससे उसके भविष्य का निर्माण होता है। उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर ही कार्य कर रही है। आज ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं। 300 यूनिट बिजली फ्री मिलने से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। आम आदमी पार्टी सभी वर्गों के हित के लिए कार्यरत है। हरिद्वार में बढ़ता नशे का कारोबार युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। आज समाज को जागृत होकर एक नई सरकार बनाने की आवश्यकता है। ताकि उत्तराखंड गठन के बाद जो विकास नहीं हो पाया है। उसे पूरा किया जा सके। इस अवसर पर सुनील सैनी, निर्वाण सैनी, अशोक कश्यप, प्रमोद सैनी, राजेश अग्रवाल, राहुल, श्रेय सैनी, गौरव सैनी, सन्नी, अक्षय, शौकत अली, राहुल अग्रवाल, जयपाल सिंह, साहूकार, ब्रजगोपाल, प्रमोद, दुर्गेश अग्रवाल सुनीता, संगीता, संयोगिता आदि आप कर्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *