हरिद्वार – कनखल  हरिद्वार के युवा नेता सुरेश शर्मा ने कनखल की गली गली सड़क सड़क मोहल्ले का  विकास का दीपक जला  कर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी पुरानी कहावत चरितार्थ है कि जिसमें कुछ कर दिखाने का हुनर और जज्बा हो उसे किसी पद  की  लालसा  नहीं होती यह कहानी क्षेत्र के युवा सुरेश शर्मा  की है इन्होने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा कर चरितार्थ कर दिखा दिया है कई  साल पहले सुरेश शर्मा ने  मन में क्षेत्र की समस्याओं से जनता को निजात दिलाने की ठान ली बस फिर क्या था सुरेश शर्मा ने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री नगर विधायक माननीय श्री मदन कौशिक जी के सानिध्य में क्षेत्र की जनता को सर्वप्रथम उन्होंने जर्जर पुरानी लाइन  जगह-जगह गंदा पानी बहता शिवर लाइन संपूर्ण कनखल में डलवा कर क्षेत्र की जनता को शिविर की समस्या से निजात दिलाई क्षेत्र के में लगे खंबे अपनी दास्तान बता रहे थे उन्होंने सभी खंभों से तारे हटवा कर माननीय मदन कोशिक से कहकर अपने अथक प्रयासों से क्षेत्र के कई भागों में भूमिगत विद्युत लाइनें डलवाई तथा स्ट्रीट लाइट विहीन वर्षों से अंधेरे में रह रही जनता को कई कई स्ट्रीट लाइट खंभों पर लगवा कर क्षेत्र को रोशन कर क्षेत्र की जनता को अंधकार से मुक्ति दिलाई जो गली सड़क रास्ते कई वर्षों से टूटे-फूटे उबर खबर पड़े थे जिनका निर्माण नहीं हो पाया था उन रास्ते गलियों सड़कों का पुनः निर्माण कर क्षेत्र को चकाचक कर क्षेत्र में विकास का दीप जलाया विकास की एक ऐसे गंगा भाई जिसके लिए क्षेत्रवासी पीठ पीछे भी सुरेश शर्मा के किए गए कार्यों के लिए प्रशंसा करना नहीं भूलते इन कार्यों में इन की सार्थकता के लिए माननीय मदन कोशिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  का विशेष योगदान है क्षेत्र की जनता उन्हें तथा सुरेश शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *