देहरादून समाचार– प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में 15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व अर्थात 12 मार्च 2021 से आजारी का स्मरणोत्सव आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में आजादी के अमृत स्मरोणात्सव के शुभारम्भ की तिथि 12 मार्च 2021 को कार्यक्रम आयोजित करने हेतु विभिन्न विभागों की भूमिका पर चर्चा की गयी।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य से कार्यक्रम आयोजन हेतु 2 जनपदों देहरादून और अल्मोड़ा का चयन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्थल का चयन करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम से जुडे़ महान विभूतियों के जीवन वृत्त पर प्रदर्शनी लगाने, देशभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन, गोष्ठी नुक्कड़ नाटकों का मंचन करने के सम्बन्धित को निर्देश दिए।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थाओं में निबन्ध प्रतियोगिताओं व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। क्रीड़ा विभाग को साईकिल रैली का आयोजन करने तथा उसके लिए रूट निर्धारण हेतु नगर मजिस्टेªट और पुलिस विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग को महान विभूतियों के जीवन वृत्त पर प्रदर्शनी का आयोजन करने तथा महिला स्वयं सहायता समूह की सहायता से प्लास्टिक रहित तिरगें झण्डे बनाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को मुख्य-मुख्य विश्वविद्यालयों के छात्रों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने तथा राजस्व विभाग को परिवहन विभाग के समन्वय से स्वतंत्रता सेनानी अथवा उनसे सम्बन्धित व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने का दायित्व पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान, जिाल क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई, जिला पर्यटन अधिकारी जयपाल चैहान, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अल्का, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डाॅ0 डी.के कौशिक, प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *