हरिद्वार: चुनाव प्रेक्षक-श्री के0 आर0 मीणा, श्री अरविन्द पाल सिंह सन्धु, श्री एच0पी0एस0 सरन, श्री एम0 मुथ्थु कुमार, डॉ0 अंशज सिंह, श्री हीरेमथ सुधीर कल्लया, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कलक्ट्रेट सभागार मेें विधान सभा समान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ नोडल अधिकारियों द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया।
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा समान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में मा0 प्रेक्षकों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब की बिक्री, नकदी (कैश) की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिसके फलस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों से अवैध शराब तथा नकदी की बरामदगी हो रही है तथा कहीं पर भी किसी भी तरह की ढील नहीं दी जा रही है।
मा0 प्रेक्षकों ने मतदाता सूची के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि वह श्रेणीवार फाइनल हो चुकी है। एपिक कार्ड के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि इनका वितरण शत-प्रतिशत हो गया है। वोटर पर्ची के सम्बन्ध मंे प्रेक्षकों द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि वोटर पर्ची का वितरण प्रारम्भ हो गया है। इस पर प्रेक्षकों ने कहा कि यह पर्ची परिवार के सदस्य के हाथ में ही देना सुनिश्चित करें। पोस्टल वैलेट के सम्बन्ध में भी अधिकारियों ने प्रेक्षकों को अब तक स्थिति के बारे में जानकारी दी।
बैठक में ईवीएम/वीवीपैट, पोलिंग पर्सनल की ट्रेनिंग, ईवीएम का रेण्डमाइजेशन, कार्मिकों का रेण्डमाइजेशन आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
मा0 प्रेक्षकों ने पोलिंग स्टेशनों में दी जाने वाली व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि मतदान केन्द्रों में रैम्प, बिजली, पानी, शेड, मेडिकल वेस्ट के डिसपोजल की व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली गयी है। इसके अलावा जिन पोलिंग स्टेशनों में पांच से अधिक बूथ हैं, उनमें विशेष व्यवस्था की गयी है।
बैठक में मा0 प्रेक्षकों ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 यो्रगेन्द्र सिंह रावत ने सामान्य बूथ, संवेदनशील बूथ तथा अति संवेदनशील बूथों के लिये जो व्यवस्था बनाई गयी है, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अब तक अवैध शराब तथा नकदी की बरामदगी के सम्बन्ध में भी जानकारी दी।
बैठक में प्रेक्षकों द्वारा अधिकारियों से कण्ट्रोल रूम के संचालन की व्यवस्था, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा पेड न्यूज के मामले में की गयी कार्रवाई, वेबकास्टिंग की मानिटरिंग आदि निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न मामलों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्यारे लाल शाह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, परियोजना निदेशक श्री विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री हरीश रावत, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *