हमीरपुर (सरीला)-

विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आज दिनांक 14/12/2021को जिलाधिकारी चंद भूषण व पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित व उपजिलाधिकारी सरीला खालिद अजुम ने संयुक्त रूप से अतिसंवेदनशील व संवेदनशील गांवों में जाकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। वहीं सख्त हिदायत दी कि चुनाव में जो व्यवधान पैदा करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संवेदनशील ग्राम खेडाशिलाजीत में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। चौपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी विथानसभा चुनाव में आप निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अपनी इच्छा के अनुसार करें । विधानसभा चुनाव में यदि कोई व्यक्ति आपको मतदान करने से डराये, धमकाये या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन दे, अथवा आपको मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखने का किसी प्रकार का उपक्रम करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखें एवं अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों की सूचना समय से पुलिस को दें। साथ ही बताया गया कि कोई व्यक्ति क्षेत्र में शराब पीकर अराजकता फैलाते पकड़ा गया तो कार्रवाई की जाएगी। लोगों से चुनाव में आने वाली समस्याओं के बारे में बातचीत की गई तथा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की गई। किसी अप्रिय घटना की आशंका या कोई विवाद होने पर तुरंत थाना स्तर या डायल 112 पर पुलिस को अवगत कराने के लिये कहा। ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब ना पीने की शपथ दिलाई गई और आपस में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं विथानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।

सरीला से रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *