हरिद्वार -थाना खानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः-आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 मे अवैध शराब की बिक्री व अवैध शराब की तसकरी की रोकथाम हेतु उच्चाधिकारीणो द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के क्रम में उ0नि0 मनोज ममगाई द्वारा हमारी का0 619 अब्बल सिह, का0 92 तरसेम व कानि0 635 प्रदीप जुयाल के साथ मिलकर गहन सुरागरसी पतारसी कर मुखबीर की सूचना पर ग्राम खानपुर ब्रहमपुर के पास गंगा नदी के पतेरो में जय सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम प्रतापपुर, कोतवाली लकसर हरिद्वार द्वारा की जा रही अवैध शराब की कसीदगी की सूचना पर छापा मारकर मौके से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणो के बरामद की गयी तथा मौके पर लगभग 50 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। अवैध शराब व भट्टी उपकरणो की बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 90/2022 धारा 60(2) आबकारी अधि0 बनाम जय सिंह पंजीकृत किया गया है।
2.इसके अतिरिक्त का0 1144 नारायण सिंह व कानि0 1571 अमित नेगी चेतक 55 कर्मचारीगणो द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर मुखबीर की सूचना पर ग्राम भूरणास लक्सर हरिद्वार से जितेन्द्र पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भूरणा कोतवाली लकसर हरिद्वार को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अभियुक्त जय सिंह उपरोक्त को साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध कच्ची शराब की बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 87/2022 धारा 60 आबकारी अधि बनाम जय सिंह पंजीकृत किया गया है।
————————————————-
थाना झबरेड़ा 01 वांछित अभियुक्त को चोरी गए सामान से प्राप्त रुपयों सहित किया गिरफ्तार -श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में,तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष झबरेड़ा नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमे दिनांक 27.01.2022 को थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 623/21 धारा 354/380/411 भा0 द0वी0 में वांछित अभियुक्त मुतियाज उर्फ छोटा पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम हजारा ग्रांट थाना सिडकुल जिला हरिद्वार को थाना झबरेड़ा क्षेत्र से चेकिंग के दौरान चोरी गए माल को बेचने से प्राप्त रुपयों 3000/- सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सघनता से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-मुंतियाज उर्फ छोटा पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम हजारा ग्रांट थाना सिडकुल हरिद्वार हरिद्वार।
बरमादगी माल मशरूका-3000/-रुपए
पुलिस टीम का विवरणः-विनोद थपलियाल थाना प्रभारी झबरेड़ाए ेप हाकम सिंह
– का संदीप रावत, का0 मुकेश,नूर आलम।
————————————————

कोत0 नगर-दिनांक 27.01.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग संगरूर भवन के सामने खडखडी से गौरव वर्मा पुत्र तेजवीर वर्मा निवासी म0न0 2833 जावा कालोनी नियर नेहरू पब्लिक स्कूल हरिसिह कालोनी निवासी नूरवाला थाना/तहसील कैंप जिला पानीपत हरियाणा हाल निवासी राजेश कुमार सोनी का मकान ए0एन0डी0 पब्लिक स्कूल के पास राणा कालोनी वार्ड नम्बर 04 हरिपुर कला रायवाला देहरादन गौरव वर्मा उपरोक्त द्वारा स्कूटी जूपिटर संख्या यू0के0-08 ए0जेड0-0242 से 152 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 27.01.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग रेलवे फाटक रामगढ खडखडी से सुदामा चक्रवर्ती उर्फ सोनू पुत्र मोहन चक्रवर्ती निवासी कन्हैया का मकान छत्रपाल वाली गली हिलवाईपास रोड खडखडी कोत0 नगर हरिद्वार द्वारा सटटे की खाईवाडी करना कब्जे से सटटा पर्ची, पेन गत्ता व मोबाइल फोन व 1099 रूपये बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कनखल-दिनांक 27.01.2022 को थाना कनखल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग पायलट बाबा आश्रम रोड जगजीतपुर कनखल छोटू उर्फ झोटा पुत्र इलम सिह निवासी शनिचैक जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार के कब्जे से 01 अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कनखल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
ज्वालापुर-दिनांक 27.01.2022 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस दवारा दौराने चैकिंग आदर्श शिशु निकेतन स्कूल वाली गली से कुछ दूर ज्वालापुर अनुज पुत्र बृजपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती कोत0 ज्वालापुर जनपद हरिद्वार द्वारा रात्री के समय अपनी मौजूदगी छिपना व अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद आलानकब व एक अधजली मोमबती बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
रानीपुर-दिनांक 27.01.2022 को कोतवाली रानीपुर पुलिस दवारा दौराने चैकिंग ध0 हयाद सिह बोरा अवर अभियंता औधोगिक क्षेत्र हरिद्वार पत्नी तेेज सिह निवासी गली नम्बर 02 शिव मन्दिर वाली गली टिबडी कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वारए नरेन्द्र कुमार पुत्र सुमन्त चन्द निवासी वार्ड नम्बर 03 गली नम्बर 02 मकान नम्बर एल0 29 टिबडी कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वारए जगदीश कुमार पुत्र दुली चन्द्र निवासी मन्दिर के पास टिबडी कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वारए श्रीमती गंगा देवी पत्नी बाल किशन निासी टिबडी कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वारए राजू पुत्र साध सिह निवासी टिबडी कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वारए करण सिह पुत्र मटोली राम निवासी टिबडी बीएचईएल कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वारए मदन लाल पुत्र मूल चन्द निवासी बीएचईएल टिबडी कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वारए राजेन्द्र सिह पुत्र सन्नो राम निवासी बीएचईएल टिबडी कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विधुत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली रानीपुर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
सिडकुल-दिनांक 27.01.2022 को थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग केविन केयर से आगे रोशनाबाद जाने वाला रास्ता से संदीप पुत्र मांगेराम निवासी शिव मन्दिर के पास रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार के कब्जे से 5.80 ग्राम अवैध स्मैक मय इलैक्ट्रिानिक तराजू बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 27.01.2022 को थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग केविन केयर से आगे रोशनाबाद जाने वाला रास्ता जनपद हरिद्वार सुमित पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम मौला गढ थाना बनिया ठेर जिला संभल उ0प्र0 के कब्जे से 7.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बहादराबाद-दिनांक 27.01.2022 को इंतजार पुत्र मुस्लिम निवासी मिर्जापुर मुस्तफाबाद बहादराबाद हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि अबुल हसन पुत्र असगर 2. इमरान उर्फ भूरा पुत्रगण असगर 3. दिलशाद 4. मुस्तफा पुत्र अख्तर निवासीगण मिर्जापुर मुस्तफाबाद बहादराबाद हरिद्वार द्वारा वादी के साथ गाली गलौच मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 27.01.2022 को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग दौलतपुर गेट के पास से सुशील पुत्र कालूराम निवासी ग्राम दौलतपुर बहादराबाद हरिद्वार के कब्जे से 51 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 27.01.2022 को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग सहदेवपुर तिराहा से कुलदीप पुत्र महावीर निवासी ग्राम भौरी थाना बहादराबाद हरिद्वार के कब्जे से 50 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर-दिनांक 27.01.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौरान चैकिंग धनौरी कलियर मार्ग से मेहरबान उर्फ भुट्टो पुत्र अनवर निवासी ग्राम मुकर्रबपुर कलियर हरिद्वार के कब्जे से 3.60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रूडकी-दिनांक 27.01.2022 को अरूण परैहया अवर अभियंता 33/11 के0वी0 उप सस्थान रूडकी जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि रिफाकत अली पुत्र शराफत अली निवासी मौहम्मदपुर कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारएमौहम्मद मुजाहिद पुत्र जाहिद निवासी मोहनपुरा मौहम्मदपुर कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारए इरफान अली निवासी नियर मस्जिद मौहम्मदपुर कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 27.01.2022 को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग गोल भट्टा बाल्मिकी तिराहा से अश्वनी कुमार पुत्र बृजपाल निवासी गोल भट्टा बाल्मिकी तिराहा कोत0 रूड़की हरिद्वार के कब्जे से 90 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुडकी पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गंगनहर-दिनांक 27.01.2022 को पत्नी नदीम निवासी कब्रिस्तान वाली गली पुरानी तहसील कोत0 गंगनहर हरिद्वार ने कोतवाली गंगनहर पर सूचना दी कि 1. आदिल 2.अनस पुत्रगण जाहिद 3.सद्दाम पुत्र दिलशाद निवासीगण इस्लाम नगर भारतनगर हरिद्वार द्वारा वादिया व वादिया के परिजनों के साथ मारपीट गाली गलौच करना, तथा मोटर साईकिल को तोड़ना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 27.01.2022 को साकेत काॅलोनी रमन कुमार अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान रूड़की हरिद्वार ने कोतवाली गंगनहर पर सूचना दी कि पंकज त्यागी पुत्र अवनीश त्यागी निवासी साकेत काॅलोनी पूर्वी अम्बर तालाब गंगनहर हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
3-दिनांक 27.01.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग संदीप कुमार पुत्र आनंद कुमार निवासी जाटव वाली गली पश्चिमी अम्बर तालाब गंगनहर हरिद्वार के कब्जे से 72 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पथरी -दिनांक 27.01.2022 को थाना पथरी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग फुरकान पुत्र घसीटा निवासी कासमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वारए इकबाल पुत्र घसीटा निवासी कासमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वारएद्वारा अवैध गौकशी मे लिप्त रहकर अपनी आजीविका चलाना व भादवि के अध्याय 16,22 के अपराधो का अभ्यस्त अपराधी के सम्बन्ध में 110 जी, द0प्र0स0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
लक्सर -दिनांक 27.01.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग ग्राम भूरना जितेन्द्र कुमार पुत्र धीर सिंह निवासी भूरना कोत0 लक्सर हरिद्वार के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 27.01.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग ग्राम भूरना जितेन्द्र कुमार पुत्र धीर सिंह निवासी भूरना कोत0 लक्सर हरिद्वार के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 27.01.2022 को लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग खानपुर ब्रहमपुर जय पुत्र सुखबीर निवासी प्रतापुर कोत0 लक्सर हरिद्वार द्वारा कच्ची शराब की कसीदगी करना व मौके से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर-दिनांक 27.01.2022 को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग नारसन चैक पोस्ट देववृतो मुखर्जी पुत्र स्व0 ब्रजेन्द्र नाथ निवासी आर्य नगर अजमेर राजस्थान हाल भगवानपुर चंदनपुर मंगलौर हरिद्वार द्वारा वाहन सं0 आरजे 14 सीटी 2030 डस्टर पर 11 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 27.01.2022 को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग भगवानपुर चंदनपुर जाने वाले रास्ते पर सोनू पुत्र इसम सिंह निवासी भगवानपुर चंदनपुर मंगलौर हरिद्वार के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
झबरेडा-दिनांक 27.01.2022 को संदीप कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान मकदूमपुर, कोत0 मंगलौर हरिद्वार ने थाना झबरेडा पर सूचना दी कि समी पुत्र सराफत निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
भगवानपुर-दिनांक 27.01.2022 को थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग सोलानी पुल कलियर रोड से 01-मनव्वर पुत्र गफ्फूर निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 02-सलमान पुत्र कफ्यूम निवासी निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार0 सलमान के दुष्पे्ररण से मनव्वर के कब्जे से 14 ग्राम अवैध स्मैक मय 01 इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 27.01.2022 को थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग अम्बेडकर मूर्ति छांगा मजिर खोखे के पास भगवानपुर नवाब पुत्र अब्दुल सफूर निवासी ग्राम ढीलमाजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा सटटे की खाई वाडी करना कब्जे से सटटा पर्ची, पेन गत्ता व नगदी 1425 रूपये बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बुग्गावाला-दिनांक 27.01.2022 को थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग अशरफ पुत्र अनीश निवासी बुग्गावाला हरिद्वार द्वारा चोरी छिपे अपराध कारित करना तथा पुलिस से अपनी मौजूदगी छुपाना। उक्त सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 27.01.2022 को थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग गोमतीपुरा से ओमपाल पुत्र दलबीर सिंह निवासी गोमतीपुरा बुग्गावाला हरिद्वार के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
———————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *