हरिद्वार समाचार– दिनांक 11.07.2021 को थाना गंगनहर क्षेत्र में दो बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर घायल कर एक महिला से दो कडे, कान के ईयर रिंग गले की चैन व 55000/व दो मोबाइल लूट लिये। उपरोक्त दोनो बदमाशो द्वारा उक्त घटना के बाद जनपद देहरादून नेहरु कालोनी क्षेत्र में एक महिला से चैन छीनने की घटना कारित की गई। उपरोक्त घटनाओ के सम्बन्ध  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन अनुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण मे बदमाशो के हुलिये व उनके सफेद अपाचे बाईक के आधार पर सघन चैकिंग चल रही थी। नारसन बार्डर अपाचे बाईक सवार उक्त हुलिये के दो बदमाशो को पुलिस कर्मचारियो द्वारा रोकने का इशारा किया तो बदमाश पिस्टल लहराते हुये खेडाजट की ओर भागे इस सूचना पर तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से अन्य थानो को बदमाशों के बारे में सूचना प्रसारित की गई। बदमाशो का लगातार पीछा किया गया। रात्रि मे उक्त बदमाश मंगलौर थाना क्षेत्र में ताशीपुर तिराहे से पाडली गुर्जर की और भाग रहे थे तो कोतवाली मंगलौर व कोतवाली गंगनहर की पुलिस टीमो द्वारा बदमाशो को घेर लिया गया। जिस पर बदमाशो द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई एक बदमाश गन्नो के खेत मे घुस गया दूसरा बदमाश खाली खेतो मे बाईक चलाकर भाग गया। जब खेत मे घुसे बदमाश को आत्मसर्मपण हेतू कहा गया को उसके द्वारा पुलिस टीम की ओर फायरिंग की गई । सड़क पर आने जाने वाले राहगीरो व पुलिस टीम की आत्मरक्षा में प्र0नि0 मंगलौर यशपाल सिहं बिष्ट, प्र0नि0 गंगनहर अमरजीत सिंह व उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना मंगलौर द्वारा अपनी सर्विस पिस्टल से फायर किये। थोड़ी देर में खेत की ओर से फायरिंग बन्द हो गई और गन्ने के खेत से एक आदमी के चिल्लाने की आवाज आई जिस पर पुलिस टीमे जान की परवाह न करते हुये खेत के अन्दर काम्बिंग करने लगी। टार्च की रोशनी मे एक बदमाश जमीन पर बैठा हुआ मिला जिस के पैर में गोली लगी थी। पूछने पर उसने अपना नाम साजिद पुत्र शमशाद निवासी लख्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ बताया इसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद तथा दो मैगजीन बरामद हुई साथ ही कोतवाली गंगनहर लूट के दो कान के सोने के ईयर रिंग, दो सोने के कडे एक गले की सोने की चैन, एक फोन ओपो, 9000/रू नकद तथा नेहरु कालोनी जनपद देहरादून की घटना की सोने की चैन का टुकड़ा बरामद हुआ। भागने वाले अभियुक्त का नाम गुड्डु उर्फ गुड्डुन पुत्र चन्द्रपाल निवासी चाकपुरी बिजनौर बताया। अभियुक्त साजिद उत्तर प्रदेश के कुख्यात मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है गैंगं की सक्रियता में कमी आने के बाद यह स्वंय लूट जैसे अपराध कारित करता है। जिसे साजिद उर्फ पिस्टल के नाम से भी जाना जाता है। इसके विरुद्ध उ0प्र0 के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे कई अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी गली न० 23 लख्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ उ०प्र० उम्र 36 वर्ष ।
फरार अभियुक्त का नाम पता
गुड्डु उर्फ गुड्डुन पुत्र चन्द्रपाल निवासी चाकपुरी बिजनौर उ0प्र0
बरामदगी का विवरण
एक पिस्टल मय दो मैगजीन 05 जिन्दा कारतूस 02 खोखा कारतूस ,दो कान के सोने के ईयर रिंग, दो सोने के कडे एक गले की सोने की चैन, एक फोन, 9000/ नकद कोतवाली गंगनहर से सम्बन्धित ।
एक सोने की चैन का टुकड़ा थाना नेहरु कालोनी क्षेत्र से सम्बन्धित
पुलिस टीम-
प्र0नि0श्री यशपाल सिंह बिष्ट कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार ए प्र0नि0 श्री अमरजीत सिंह कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार,0 श्री देवेन्द्र सिंह रावत कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार,व0उ0नि0 श्री देवराज शर्मा कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार , उनि0 श्री लोकपाल परमार प्रभारी चैकी नारसन कोतवाली मंगलौर,उ0नि0 श्री कर्मवीर सिंह कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार उ0नि0 श्री सुखपाल मान कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार,उ0नि0 श्री अमरीश कुमार कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार, का0 729 प्रभाकर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार,का0 1052मन्दीप नेगी कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार का0 1575 मनीष कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार,का0 133 पूरण सिंह कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वारए का0 376 हरिसिंह कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार,क0 597राकेश प्रजापति कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार,का० चालक दीपक नेगी कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वारए का० चालक यशपाल कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *