हरिद्वार समाचार-विगत दिनों से दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसारए पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिनों मे घटित वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में होने वाली दु पहिया वाहन चोरी के अनावरण हेतु घटनास्थल व आस पास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरो का गहनता से अवलोकन किया गया व आस पास क्षेत्र में पूर्व में जेल गये वाहन चोरो से पूछताछ की गयी एवं मुखबिर मामूर किया गये व सुरागरसी पतारसी व तलाश संदिग्ध वाहन चोरो व चोरी गये वाहनों की गई । मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 2 से भगत सिंह चौक जाने वाले मार्ग पर 04 अभियुक्तों को चोरी की मो0साईकिलों की खरीद फरोख्त करते हुए चोरी की दो मो0साइकिलों सहित गिरफ्तार किया गया । जिन्हें थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो गिर0शुदा अभि0गण ने बताया कि अभि0 आलोक तिवारी थाना सिडकुल रानीपुर व ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत विगत दिनों से दुपहिया वाहन चोरी कर अभि0 कुर्बान को बेच रहा था जो कि अपने डैन्सो चौक सिडकुल स्थित कबाडी के गोदाम में उक्त चोरी के वाहनों के अपने साथियों अब्दुल रहमान व सूरज सैनी के साथ मिलकर मो0 साईकिलों को अलग अलग पार्ट्स में काटकर बेच देते जिसका मुनाफा चारों अभि0गण मिलकर आपस में बांट लेते। अभि0गण की निशादेही पर 01 मो0सा0 जो कि थाना सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई थी व 11 मो0साइकिलों के कटे हुए पार्ट्स ;इंजन इंजन केबिनेट हेट कटे हुए चेसिस साईलेंसरए पैट्रोल टंकी शॉकर टायर बरामद किये गये । बरामद किये गये इंजन इंजन हेड केबिनेट एवं कटे हुये चेसिस का मिलान जनपद के अन्य थानों से चोरी किये गये दुपहिया वाहनों से किया जा रहा है । अभी तक मिलान करने पर इ0नं0 भ्।10म्ॅथ्भ्ज्ञ35410 चे0नं0 डठस्भ्।10ठॅथ्भ्ज्ञ01214 के सम्बन्ध में जानकारी मिली है कि रजि0 नं0 न्ज्ञ08।स् 7122 जो कि मुकीम पुत्र अब्दुल मलिक नि0 इब्राहिमपुर बहादराबाद हरिद्वार के नाम पर पंजीकृत है जो कि करीब 5.6 दिन पूर्व थाना सिडकुल क्षेत्र से चोरी होना प्रकाश में आया है एवं इं0नं0 श्रब्36म्0084906 व चे0नं0 डम्4श्रब्367थ्78003411 के सम्बन्ध में जानकारी मिली कि उक्त वाहन का रजि0 नं0 न्च्20फ 4417 जिस सम्बन्ध में थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 366ध्20 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं । अन्य बरामद कटे हुए चेसिस व इंजन हेड केबिनेट के मिलान की प्रक्रिया अन्य थानों से की जा रही है । अभि0गण को आज मान0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण.
1. आलोक तिवारी पुत्र अविनाश तिवारी नि0 ग्राम ओरंगाबाद थाना मेगलगंज जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हाल पता कृपाल आश्रम रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार
2. कुर्बान पुत्र अली हसन नि0 मौ0 गुलाम ओलिया कस्बा गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता ब्ध्व् हुसैन निकट डैन्सो चौक थाना सिडकुल हरिद्वार
3. अब्दुल रहमान पुत्र अली हसन नि0 मौ0 गुलाम ओलिया कस्बा गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता ब्ध्व् हुसैन निकट डैन्सो चौक थाना सिडकुल हरिद्वार
4. सूरज सैनी उर्फ नन्दू पुत्र सरजीत सिंह नि0 मौ0 गुलाम ओलिया कस्बा गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता ब्ध्व् हुसैन निकट डैन्सो चौक थाना सिडकुल हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *