हरिद्वार–कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त .दिनांक 28.01.2022 को श्री जगदीश प्रसाद व्यास निवासी ग्राम भंगेड़ी महावतपुर रुड़की ने कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा हनुमान मंदिर भंगेड़ी महावतपुर से मंदिर में रखी दान पेटी चोरी कर ली है इस सूचना पर कोतवाली रुड़की पर ’मुकदमा अपराध संख्या 124/22 धारा 380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया विवेचना उपनिरीक्षक सदानंद पोखरियाल के सुपुर्द की गई घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक द्वारा उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा संदिग्धों से पूछताछ की गई, पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त चोरी की घटना को भंगेड़ी गांव के ही दिलशाद नामक व्यक्ति ने अंजाम दिया है जो इस समय जलालपुर रोड पर खड़ा है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घटना को अंजाम देने वाले ’अभियुक्त दिलशाद उर्फ जर पुत्र स्वर्गीय अब्दुल कलाम निवासी ग्राम भंगेडी हनुमान मंदिर के पास कोतवाली रुड़की हरिद्वार’ को गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी में चोरी के कुल 8329 बरामद हुए, इसके अलावा तलाशी में अभियुक्त की जेब से एक चाकू भी बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध अलग से मुकदमा अपराध संख्या 126/22 धारा 25/4 आयुध अधिनियम’ पंजीकृत किया गया।
बरामदगी का विवरण-8360 रुपए नगद,एक अवैध चाकू।
पुलिस टीम- ैप सदानंद पोखरियाल, ब् राजेश देवरानी, ब् प्रवीण।
—————————————
थाना पिरान कलियर द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः.श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 28.01.2022 को थाना कलियर के कांस्टेबल 204 अलियास अली कांस्टेबल 1509 संजय पाल के द्वारा कलियर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर दोराने चेकिंग सार्वजनिक शौचालय कलियर के पास से अभियुक्त आसिफ पुत्र इकबाल उर्फ भालू निवासी झुग्गी झोपड़ी बंबईया मदरसे के पास कलियर थाना पिरान कलियर को हस्व कायदा 40 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामदगी व अभि0 की गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिरान कलियर पर अभि आसिफ उपरोक्त के विरुद्ध मु०अ०सं० 86/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त’
आसिफ पुत्र इकबाल उर्फ भालू निवासी झुग्गी झोपड़ी बंबईया मदरसे के पास कलियर थाना पिरान कलियर
पुलिस टीम थाना पिरान कलियर -का0 204 अलियास अली, का0 1509 संजयपाल
———————————————-
थाना पिरान कलियर द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त -श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक ’28.01.2022 को थाना कलियर टीम के उप नि 0 नरेश कुमार मय हमराह का0 239 अवतार सिंह कांस्टेबल 586मो0 हाशिम कांस्टेबल 129 सोनू कुमार के द्वारा कलियर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर दोराने चेकिंग कलियर पीएनबी के पास से शहजान पुत्र सलीम निवासी बेरीजमा थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर हाल पता ग्राम बेडपुर भट्टे के सामने थाना थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 4.09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। उपरोक्त बरामदगी व अभि 0 की गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिरान कलियर पर अभि शहजान पुत्र सलीम उपरोक्त के विरुद्ध मु०अ० सं० 87/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-शहजान पुत्र सलीम निवासी बेरीजमा थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर हाल पता ग्राम बेडपुर भट्टे के सामने थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार
बरामदगी
अभि0 शहजान पुत्र सलीम उपरोक्त के कब्जे 4.़09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना ।
पुलिस टीम -उ0नि0 नरेश कुमार, का 0 239 अवतार सिंह, का0 586 मोहम्मद हाशिम, का0 129 सोनू कुमार।
——————————————-

कोत0 नगर -दिनांक 28.01.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग शिव सदन के पीछे खाली प्लाट सप्त ऋषि से धर्मेन्द्र पुत्र तालेवर निवासी भोजरायपुर थाना किन्नौर जिला सम्भल उ0प्र0 के कब्जे से 20 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्धमें कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्यामपुर-दिनांक 28.01.2022 को दीपक भारद्धाज पुत्र स्व0 विजयराम भारद्धाज निवासी उमेश नगर कोत0 कोटद्धार जनपद पौडी गढवाल ने थाना श्यामपुर पर सूचना दी कि वाहन संख्या-यू0के0-08-सी0ए0-7077 का चालक नाम पता अज्ञात
द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये वादी की माता जी भुन्दरी देवी पत्नी स्व0 विजयराम भारद्धाज को टक्कर मार दी जिससे से उनकी मृत्यु हो गया। उक्त सम्बन्ध में थाना श्यामपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कनखल -दिनांक 28.01.2022 को थाना कनखल पुलिस द्वारा दौरान चैकिंग तिरछा पुल छोबी घाट से नन्दू पुत्र रामप्रकाश निवासी डामकोटी मायापुर कोत0 नगर जनपद हरिद्वार कब्जे से 43 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कनखल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रानीपुर-दिनांक 28.01.2022 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित खाली ग्राउण्डं ऋतिक पुत्र नरेश निवासी बाल्मीकि बस्ती रामधाम कालोनी कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वार कब्जे से अवैध 05 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2.-दिनांक 28.01.2022 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग नहर पटरी जमालपुर खुर्द जाने वाला रास्ता से आशीष उर्फ नीशु पुत्र ईशम सिहं निवासी रामधाम कालोनी कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वार के कब्जे से अवैध 05 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुरपर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
.3-दिनांक 28.01.2022 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग लेवर कालोनी रानीपुर से अकित पुत्र रोहताश निवासी सलेमपुर निकट रविदास मन्दिर कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वार के कब्जे से 38 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
4-दिनांक 28.01.2022 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग केन्द्रीय विद्यालय स्कूल गेट के पास से शकील पुत्र ताज मौहम्मद निवासी ग्राम रामपुर थाना कोत0 लक्सर जनपद हरिद्वार के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
सिडकुल-दिनांक 28.01.2022 को योगेन्द्र सिह रावत अवर अभियन्ता विधुत विभाग धनौरी बहादराबाद हरिद्वार ने थाना सिड़कुल पर सूचना दी कि पत्नी धर्मवीर निवासी ग्राम अन्नेकी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वारए अखिलेश पुत्र पे्रमसिह निवासी ग्राम अन्नेकी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वारएकुंवरपाल पुत्र हरि सिह निवासी ग्राम अन्नेकी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वारएद्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
बहादराबाद-दिनांक 28.01.2022 को प्रीतम सिंह पुत्र राजपाल सिंह अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान बहादराबाद हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी रहतू लाल निवासी खेड़ली बहादराबाद हरिद्वार एअनूप पुत्र सियाराम निवासी खेड़ली बहादराबाद हरिद्वारए पत्नी पप्पू निवासी खेड़ली बहादराबाद हरिद्वारए उपकार चैहान निवासी खेड़ली बहादराबाद हरिद्वारए श्रीमती पत्नी गिरीश कुमार निवासी गणपति विहार काॅलोनी बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वारए एश्रीमती दीपमाला पत्नी अनुज कुमार निवासी गणपति विहार काॅलोनी बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2.-दिनांक 28.01.2022 को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग अपना स्टोर पीठ बाजार बहादराबाद से सलमान पुत्र सलीम खान निवासी पठानपुरा निकट माॅर्डन पब्लिक स्कूल रूडकी जनपद हरिद्वार के कब्जे से आला नकब मय अधजली मोमबती बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोगपंजीकृत किया गया।
रूडकी-दिनांक 28.01.2022 को अरूण परैहया अवर अभियन्ता विधुत विभाग रूडकी हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि लियाकत अली पुत्र इब्राहिम निवासी मौहम्मदपुर कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारएअनवार पुत्र रमजानी निवासी इमली रोड कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारए इमतियाज पुत्र मुमताज निवासी 92/01 माहीग्रान रूडकी जनपद हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 28.01.2022 को पुत्री सुशील कुमार शर्मा निवासी आदर्श नगर रूडकी जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि 01-मयक शर्मा पुत्र अरविन्द कुमार शर्मा निवासी आदर्श नगर निकट मेरठ कालेज उ0प्र0 02-अरविन्द कुमार निवासी उपरोक्त 03- पत्नी अरविन्द निवासी उपरोक्त 04- पत्नी चेतन निवासी उपरोक्त 05-चेतन निवासी उपरोक्त द्वारा वादिया को दहेज के लिये प्रताडित कर मारपीट कर गाली गलौच की गयी। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली रुड़की पर प्रभावी धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 28.01.2022 को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग जलालपुर रोड से दिलशाद पुत्र स्व अब्दुल कलाम निवासी ग्राम भंगेडी हनुमान मन्दिर के पास रूडकी जनपद हरिद्वार के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुडकी पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
4-दिनांक 28.01.2022 को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग बंदा रोड़ रामपुर रोड़ से सलमान पुत्र गुलफाम निवासी बंदा रोड़ निवासी रूड़की हरिद्वार के कब्जे से 88 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुडकी पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
5-दिनांक 28.01.2022 को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग आसिफ पुत्र बंदा हसन निवासी माहिग्राम कोत0 रूड़की हरिद्वार एप्रवेज पुत्र यासीन निवासी ग्राम ढ़ढेरा रूड़की हरिद्वार का आपराधिक क्रिया कलापों के धंधो में लिप्त होने के सम्बन्ध में 110(जी) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत कार्यवाही किया गयी ।
6-दिनांक 28.01.2022 को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग हाईवे से खटका जाने वाला रास्ता से बिरजू पुत्र यशपाल निवासी खटका रूड़की हरिद्वार
के कब्जे से 50 पव्वे देशी शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुडकी पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गंगनहर -दिनांक 28.01.2022 को सुनील कुमार अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थाना रामनगर रूड़की हरिद्वार ने कोतवाली गंगनहर पर सूचना दी कि राशिद खान पुत्र अब्बास निवासी म0नं0 869 आजाद नगर रूड़की हरिद्वारए शराफत अली पुत्र पीरू अहमद निवासी म0नं0 692/2 आजाद नगर रूड़की हरिद्वारए ताजीम पुत्र मुर्सलीन निवासी रामपुर रूड़की हरिद्वारए विमला देवी पत्नी सुदेशलाल निवासी गली नं0 9 व 10 श्यामनगर नई बस्ती रामनगर रूड़की हरिद्वारए पत्नी रविन्द्र निवासी गली नं0 10 श्यामनगर सुनहरा रूड़की हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
खानपुर-दिनांक 28.01.2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग पुरकाजी बार्डर चैक पोस्ट 01-अंकित सैनी पुत्र विनोद कुमार सैनी निवासी ग्राम म0न0 112 कृष्णा नगर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार 02-मनोज पुत्र राजवीर निवासी ग्राम भूरनी खतीरपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा वाहन होन्डा संख्या यू0के0-07-बी0क्यू0-0127 मे 17 बोतल अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध थाना खानपुर पर प्रभावी धाराओ में थाना खानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर -दिनांक 28.01.2022 को इमरान पुत्र इरफान निवासी मौहल्ला लढौरा किला कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारएजुबैर पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम भगवानपुर चन्दनपुर कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए सद्धाम पुत्र मीरहसन निवासी मौहल्ला बहारी किला लण्ढौरा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए का आपराधिक क्रिया कलापो मे लिप्त रहना जिससे जनता मे भय व्याप्त होने के सम्बन्ध में 110 जी, द0प्र0स0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
———————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *