देहरादून  7 जुलाई – माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध अतिक्रमण, एवं खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में  अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित कार्यवाही करते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
       जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार के दिशा निर्देशन के अनुपालन में आज मसूरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी/कार्मिकों की टीम द्वारा चिन्हित किए गए 126 स्थानों पर  अवैध अतिक्रमण पर हटाये गए जिनमें बाटाघाट, मोतीलाल मार्ग, कैम्टी रोड़, बस स्टेंड एवं किंग्रेग आदि स्थान शामिल है। उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में पुलिस, लोनिवि, नगर निगम एवं राष्ट्रीय राजमार्ग एव स्थानीय लोगों को साथ लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। साथ ही लोगों को सरकारी भूमि पर दोबारा अतिक्रमण न किए जाने की चेतावनी दी गई तथा संबंधित विभागों को उनकी भूमि पर कब्जा लेने तथा अतिक्रमण न होने देने के निर्देश दिए गए।
अतिक्रमण हटाने वाली टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी पल्लवी त्यागी, अधीशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी यूडी तिवारी, सहायक अभियन्ता लोनिवि राजेन्द्र पाल, जूनियर अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग खुशवंत शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कार्मिक एवं पुलिस बल मौजूद रहे।
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि अवैध अतिक्रमण एवं  अवैध खनन, पर लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी, उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी भूमि को अतिक्रमित न होने देने के निर्देश दिए साथ ही कहा यदि अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि पर दुबारा अतिक्रमण होता है तो संबंधित विभागों के अधिकारियो पर जिम्मेदारी तय की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *