हरिद्वार– को  हरिद्वार नेचुरल गैस (भारत पैट्रोलियम व गेल गैस का संयुक्त उपक्रम) हरिद्वार के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव श्री दीपक बख्शी पुत्र श्री रवि बख्शी द्वारा थाना रानीपुर पर एक तहरीर दी गई कि शिवालिक नगर में  उनकी कंपनी का प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में प्रयुक्त होने वाले स्टील पाइप भंडारण करने का गोदाम है, दिनांक 16 /17 मई 2022 की रात्रि में उक्त गोदाम से करीब 12 मीटर लंबे तथा 6 इंच चौड़े 65 स्टील के पाइप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत  25,00000 (पच्चीस लाख)रुपए है। तहरीर के आधार  पर थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 269/2022 अंतर्गत धारा 380 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया । उक्त चोरी के अपराध के शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश दिए गए, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा क्षेत्राधिकारी रानीपुर व  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर को अपराध के अनावरण हेतु ब्रीफ किया गया। पुलिस टीम द्वारा तलाश माल व मुलजिम करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 17 मई 2022 को मुकदमा उपरोक्त में चोरी गए 65 स्टील पाइपों सहित रेगुलेटर पुल के निकट से बरामद कर अभियुक्त ट्रक चालक रामप्रसाद पुत्र प्रह्लाद निवासी ग्राम मुकद्दर पुर थाना मझिला जिला हरदोई उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है एवं एक अन्य अभियुक्त नाम पता अज्ञात जो अभी फरार है  जिसके बारे में अहम जानकारी प्राप्त हुई है, जिसको शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा । पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में चोरी गई माल को शत  प्रतिशत बरामद किया गया है*
 
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
 
1. श्री अमर चंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा।
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुरोध व्यास
3.एसआई अशोक सिरस्वाल ,प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र थाना रानीपुर।
4.एसआई वेदपाल सिंह थाना रानीपुर।
5.कांस्टेबल 403 सीपी संदीप सेमवाल।
6. कॉन्स्टेबल सचिन अहलावत थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार।
 
*गिरफ्तार अभियुक्त*
 
रामप्रसाद पुत्र प्रह्लाद निवासी ग्राम मुकद्दर पुर थाना मझिला जिला हरदोई उत्तर प्रदेश (ट्रक चालक ट्रक संख्या PB13 AA 9945)
 
*बरामद माल का विवरण*
 
मुकदमा उपरोक्त में चोरी गए 12 मीटर लंबे तथा 6 इंच चौड़े 65 स्टील के पाइप एवं घटना में चोरी किए गए माल परिवहन करने में प्रयुक्त ट्रक संख्या PB 13 AA 9945

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *